- रॉस टेलर 100 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बने
- शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए 99 मैच खेले हैं
- शोएब मलिक 113 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने के साथ इस मामले में अव्वल हैं
माउंट मॉनगनुई: न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर ने रविवार को भारत के खिलाफ पांचवें व आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ दिया। टेलर आज अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 100वां मैच खेल रहे हैं। वह टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों का शतक जमाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। पाकिस्तान के शोएब मलिक और भारत के रोहित शर्मा 113 और 108* मैचों के साथ क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर जमे हुए हैं।
रॉस टेलर ने 99 मैचों में 26.14 की औसत और 122.99 के स्ट्राइक रेट व 6 अर्धशतकों की मदद से 1856 रन बनाए हैं। इसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 63 रन रहा। वैसे, टेलर ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 99 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। अफरीदी ने 99 मैचों में 1416 रन बनाए और 98 विकेट झटके।
टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक के नाम दर्ज है। मलिक ने अब तक 113 मैचों 8 अर्धशतकों की मदद से 2321 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 75 रन रहा। मलिक की औसत 31.36 की रही जबकि स्ट्राइक रेट 124.18 का रहा। वहीं टीम इंडिया के 'हिटमैन' रोहित शर्मा सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वालों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर काबिज हैं।
भारतीय ओपनर ने रोहित शर्मा 107 मैचों में 4 शतक और 20 अर्धशतकों की मदद से 2713 रन बनाए। वह आज अपना 108वां मैच खेल रहे हैं, जिसके बाद उनके रन के आंकड़ें में बदलाव होगा। हिटमैन ने 31.91 की औसत और 138.63 के स्ट्राइक रेट से यह रन बनाए। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 118 रन है। वहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने के मामले में पांचवें स्थान पर काबिज हैं।
धोनी ने अब तक 98 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें 37.60 की औसत और 126.13 के स्ट्राइक रेट से 1617 रन बनाए। इस दौरान माही ने दो अर्धशतक जमाए और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 56 रन रहा।
सबसे ज्यादा टी20 इंटरेनशनल मैच खेलने वाले खिलाड़ी
शोएब मलिक - 113
रोहित शर्मा - 108*
रॉस टेलर - 100*
शाहिद अफरीदी - 99
एमएस धोनी - 98