- सनराइजर्स हैदराबाद को सुपर ओवर में केकेआर से शिकस्त मिली
- सनराइजर्स हैदराबाद की हार के बाद डेविड वॉर्नर ने बताई गलती
- सनराइजर्स हैदराबाद की यह 9 मैचों में छठी हार रही
अबुधाबी: सनराइजर्स हैदराबाद ने सुपर संडे को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ रोमांचक मुकाबला खेला, जिसमें वह जीत दर्ज करने से चूक गई। अबुधाबी में एसआरएच और केकेआर के बीच खेले गए आईपीएल 2020 के 35वें मैच का नतीजा सुपर ओवर में निकला। केकेआर ने एक गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल करते हुए पांचवीं जीत दर्ज की। बता दें कि केकेआर ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 163 रन बनाए। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने भी 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 163 रन ही बनाए।
मैच के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने बताई कि उनकी टीम से कहां चूक हुई। वॉर्नर ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि कहां से शुरू करूं। हमने मिडिल और अंतिम ओवरों में ज्यादा रन खर्च किए। हमारे लिए मैच समाप्त करना जरूरी है और पिछले दो से तीन मौकों पर हम ऐसा करने में असफल हो रहे हैं।'
यह पूछने पर कि टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसले पर निराशा है तो वॉर्नर ने कहा कि बिलकुल भी नहीं। उन्होंने कहा, 'मेरा पहले से ही इरादा था कि गेंदबाजी करना है। मुझे लगा कि यह अच्छा विकेट है और दूसरी पारी में इसका रवैया नहीं बदलेगा। वैसे, पिच अच्छी थी और इसमें कोई बदलाव भी नहीं हुआ। 165 रन का लक्ष्य हासिल किया जा सकता था।'
वॉर्नर ने बताई टीम की गलती
इसके बाद डेविड वॉर्नर ने बताया कि उनकी टीम से बड़ी चूक कहां हुई। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान ने कहा, 'हम लक्ष्य हासिल कर सकते थे, लेकिन महत्वपूर्ण समय पर विकेट गंवाना भारी पड़ गया। टीम से यहां चूक हुई। हमें साझेदारी करने की जरूरत थी।' इसके साथ ही डेविड वॉर्नर ने बताया कि केन विलियमसन से ओपनिंग कराने के पीछे का क्या मकसद था। उन्होंने कहा, 'केन विलियमसन से इसलिए ओपनिंग कराई क्योंकि उन्हें कुछ दर्द था। केन विलियमसन को फिजियो की जरूरत है।'
बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास में तीसरी बार सुपर ओवर मुकाबला खेला। सिर्फ एक बार ही ऑरेंज आर्मी सुपर ओवर मैच जीतने में सफल हुई। केकेआर के खिलाफ शिकस्त के साथ उसका सुपर ओवर में हार का आंकड़ा दो पहुंच गया है। डेविड वॉर्नर के नेतृत्व वाली सनराइजर्स हैदराबाद की यह 9 मैचों में छठी हार रही, लेकिन वह भी पांचवें स्थान पर बरकरार है। सनराइजर्स हैदराबाद को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए आगे के मुकाबलों में दम दिखाना होगा।