- डेविड वॉर्नर ने रविवार को केकेआर के खिलाफ मैच के दौरान आईपीएल में 5 हजार रन पूरे कर लिए
- वॉर्नर ने विराट कोहली को सबसे तेज गति से ये मुकाम हासिल करने के मामले में पीछे छोड़ दिया
- इस मुकाम पर पहुंचने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी हैं डेविड वॉर्नर
अबु धाबी: सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने रविवार को अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया। आईपीएल इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाजों में शामिल कंगारू बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान आईपीएल में पांच हजार रन पूरे कर लिए। वो इस मुकाम पर पहुंचने वाले विराट कोहली, सुरेश रैना और रोहित शर्मा के बाद कुल चौथे और पहले विदेशी बल्लेबाज हैं।
विराट को 22 पारी के अंतर से पछाड़ा
वॉर्नर ने ये उपलब्धि आईपीएल में 135वें मैंच की 135वीं पारी में हासिल की। इस हिसाब से वो विराट कोहली को पछाड़कर इस मुकाम पर सबसे तेज गति से पहुंचने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। विराट कोहली ने 157वीं पारी में पांच हजार रन पूरे किए थे। वॉर्नर ने विराट को 22 पारी के अंतर से पीछे छोड़ दिया है।
आईपीएल में सबसे तेज 5 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज
डेविड वॉर्नर-135 पारी
विराट कोहली-157 पारी
सुरेश रैना-173 पारी
रोहित शर्मा-187 पारी
आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में वॉर्नर विराट कोहली, सुरेश रैना और रोहित शर्मा के बाद तीसरे पायदान पर हैं। डेविड वॉर्नर आईपीएल में 4 हजार रन पूरे करने वाले भी पहले विदेशी खिलाड़ी बने थे।
आईपीएल रनों का मुकाम हासिल करने वाले पहले विदेशी
1 हजार रन- एडम गिलक्रिस्ट
2 हजार रन- जैक कैलिस
3 हजार रन- क्रिस गेल
4 हजार रन- डेविड वॉर्नर
5 हजार रन- डेविड वॉर्नर