- मोहम्मद कैफ ने इस बार दिल्ली कैपिटल्स को माना है आईपीएल 2021 का चैंपियन
- कैफ का मानना है कि दिल्ली के पास शानदार खिलाड़ी हैं
- दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2021 में अपने अभियान की शुरूआत चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ करेगी
नई दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच मोहम्मद कैफ ने कहा कि उनकी टीम एक कदम आगे बढ़कर आगामी आईपीएल 2021 सीजन में चैंपियन बनने पर ध्यान दे रही है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर का मानना है कि उनकी टीम अच्छी है और रिषभ पंत जैसे कुछ खिलाड़ियों ने पिछले कुछ समय में काफी क्रिकेट खेली है और वह अच्छी लय में है। कैफ ने कहा, 'इस साल हम एक कदम आगे बढ़ना चाहेंगे और यही दिल्ली कैपिटल्स टीम का लक्ष्य है। हमारे पास खिलाड़ी हैं, जो खिताब जीत सकते हैं।'
कैफ ने आगे कहा, 'हम पिछले साल काफी करीब थे और इस सीजन की सबसे सकारात्मक बात यह है कि रिषभ पंत जैसे अधिकांश खिलाड़ियों ने काफी क्रिकेट खेली है। वह खेल से जुड़े हुए हैं और अच्छी लय में भी हैं।' कैफ ने बताया कि टीम ने फ्लड लाइट्स में कैच का काफी अभ्यास किया। उन्होंने कहा, 'खिलाड़ियों ने पिछले कुछ दिनों में बल्लेबाजी और गेंदबाजी पर ध्यान दिया। कोचिंग ग्रुप के रूप में हमने आज के अभ्यास सत्र में फील्डिंग शैली पर ध्यान दिया।'
कैफ ने आगे कहा, 'खिलाड़ियों ने लाइट्स के नीचे अच्छे कैच लपके। यह अच्छा सेशन था। मुझे टीम के युवाओं और अनुभवी के साथ एकसाथ काम करने का मौका मिला। मेरी रविचंद्रन अश्विन और अजिंक्य रहाणे के साथ अच्छी बातचीत हुई।'
पोंटिंग से मिलने का इंतजार कर रहे हैं कैफ
मोहम्मद कैफ ने आगे कहा कि वह हेड कोच रिकी पोंटिंग के साथ फोन पर बात करके योजनाएं बना रहे हैं और जल्द ही उनसे मिलने का इंतजार कर रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग पृथकवास पूरा करने के बाद ट्रेनिंग शुरू करेंगे।
कैफ ने आगे कहा, 'मेरा रिकी पोंटिंग से निजी रूप से मिलने पर ध्यान है। मैं उनसे फोन पर जुड़ा हुआ हूं। जब रिकी पोंटिंग टीम से जुड़ेंगे तो हम आगे की योजना तैयार करेंगे।' दिल्ली कैपिटल्स आगामी आईपीएल में अपने अभियान की शुरूआत 10 अप्रैल को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ करेगी।