- केकेआर को पंजाब किंग्स के हाथों 5 विकेट की शिकस्त झेलनी पड़ी
- केकेआर की टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर बनी हुई है
- इयोन मोर्गन ने बताया कि केकेआर से पंजाब के खिलाफ कहां गलती हुई
दुबई: पंजाब किंग्स ने शुक्रवार को आईपीएल 2021 के 45वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स को तीन गेंदें शेष रहते पांच विकेट से हरा दिया। दुबई में खेले गए मुकाबले में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी के आमंत्रण को स्वीकार किया और निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 165 रन बनाए। इसके जवाब में पंजाब किंग्स ने 19.3 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
इस जीत के साथ ही पंजाब किंग्स की टीम आईपीएल 2021 की अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। उसने मुंबई इंडियंस को छठे स्थान पर खिसका दिया है। कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर बरकरार है।
मैच के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन ने अपनी टीम की गलती का खुलासा किया। उन्होंने खुद को भी टीम के साथ-साथ दोषी ठहराया। मोर्गन ने कहा, 'शुरूआत में हमारी फील्डिंग काफी खराब रही। हमने कैच टपकाए। इसमें मैं भी शामिल था। हमने विकेट के हिसाब से अच्छा स्कोर बनाया था, लेकिन पंजाब किंग्स ने अच्छा खेला। हमने वापसी जरूर की, लेकिन कैच छोड़ने का खामियाजा भुगता।'
किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल के कैच पर विवाद की स्थिति बनी। 19वें ओवर में राहुल त्रिपाठी ने डीप मिडविकेट से दौड़ते हुए राहुल का लो कैच पकड़ा था। कई बार रीप्ले देखने के बाद थर्ड अंपायर ने बल्लेबाज के पक्ष में फैसला सुनाया। इस पर बातचीत करते हुए मोर्गन ने कहा, 'वास्तिवक समय में मुझे लगा कि त्रिपाठी ने जो कैच पकड़ा था, वो जायज था। मगर जब आप उसे धीमा करेंगे तो थर्ड अंपायर ने फैसला दूसरा सुनाया। जब अंपायर ने अपना फैसला दिया तो हम मैच की तैयारी में जुट गए थे।'
केकेआर ने कप्तान ने भरोसा जताया कि पंजाब के हाथों मिली शिकस्त से सबक लेकर उनकी टीम आगामी मैचों में दमदार प्रदर्शन करेगी और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेगी। मोर्गन ने कहा, 'हमें उम्मीद है कि हम दमदार वापसी करें और कुछ बेहतर नतीजे पाकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करें।'