- गंभीर ने कहा कि आईपीएल नहीं होने से धोनी की भारतीय टीम में वापसी नामुमकिन
- गंभीर के मुताबिक केएल राहुल बन सकते हैं धोनी के उपयुक्त विकल्प
- गंभीर ने कहा कि भारतीय टीम में उन्हीं खिलाड़ियों को मौका मिलना चाहिए, जो प्रदर्शन करें
नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व ओपनर और मौजूदा भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने सोमवार को कहा कि अगर इस साल आईपीएल नहीं हुआ तो फिर एमएस धोनी की राष्ट्रीय टीम में वापसी की संभावना न के बराबर है। एक खेल चैनल से बातचीत में पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा कि एमएस धोनी के उपयुक्त विकल्प केएल राहुल बन सकते हैं। गंभीर ने कहा, 'अगर इस साल आईपीएल नहीं होता है तो फिर एमएस धोनी के लिए भारतीय टीम में वापसी करना बहुत मुश्किल हो जाएगा। आप किस आधार पर उनका चयन करेंगे जबकि पिछले एक से डेढ़ साल में उन्होंने बिलकुल भी क्रिकेट नहीं खेली है।'
गंभीर ने आगे कहा, 'धोनी के लिए उपयुक्त विकल्प केएल राहुल बन सकते हैं। जब से सीमित ओवर क्रिकेट में राहुल ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली है, मैंने उनका बल्लेबाजी और कीपिंग दोनों में प्रदर्शन देखा है। हां यह सही है कि धोनी के जैसे राहुल की कीपिंग अच्छी नहीं है, लेकिन अगर आप टी20 क्रिकेट को देखें तो राहुल काफी उपयोगी खिलाड़ी हैं, जो विकेटकीपिंग करने के साथ-साथ तीसरे या चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।'
गंभीर ने यह भी कहा कि भारतीय टीम को ऐसे सभी खिलाड़ियों की जरुरत है, जो अपना बेस्ट प्रदर्शन देने में सक्षम हो। उन्होंने कहा, 'अगर आईपीएल नहीं होता है तो फिर एमएस धोनी की वापसी मुश्किल लगती है। आखिरकार आप भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। जो भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दे और भारत को मैच जिता सके, उन्हें ही मौका मिलना चाहिए।'
धोनी का निजी फैसला हो
गंभीर से जब एमएस धोनी के संन्यास पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि पूर्व भारतीय कप्तान का यह निजी फैसला होना चाहिए। 39 साल के गंभीर ने कहा, 'जहां तक संन्यास की बात है तो यह धोनी का निजी फैसला होना चाहिए।' इस बीच आकाश चोपड़ा ने कहा कि धोनी शांति से भारतीय टीम से दूर हो रहे हैं। पाकिस्तान के रमीज राजा के साथ यू-ट्यूब में बातचीत करते हुए चोपड़ा ने कहा, 'सौरव गांगुली, विराट कोहली या रवि शास्त्री फोन करके धोनी को ये बालते हैं कि टी20 विश्व कप में टीम की मदद करें। अगर उन्होंने धोनी को कहा कि टीम को आपकी जरूरत है, तो फिर धोनी की वापसी संभव है।'
अख्तर के ऐसे बोल
वहीं पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का मानना है कि एमएस धोनी को 2019 के बाद ही वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लेना चाहिए था लेकिन वो अब बेवजह अपने करियर को खींच रहे हैं। उन्होंने ये भी आशा की कि भारत के इस महान खिलाड़ी को सम्मानजनक विदाई मिलेगी। अख्तर ने धोनी के संन्यास के बारे में चर्चा करते हुए कहा, उन्होंने अपनी क्षमता के अनुरूप शानदार तरीके से अपने देश की सेवा की। उन्हें सम्मानजनक रूप से क्रिकेट को अलविदा कहना चाहिए। मुझे नहीं मालूम कि वो इसे इतना लंबा क्यों खींच कहे हैं उन्हें तो 2019 के विश्व कप के बाद ही संन्यास ले लेना चाहिए था।'