- गुजरात टाइटंस को आरसीबी के हाथों 8 विकेट की शिकस्त मिली
- हार्दिक पांड्या ने मैच के बाद कहा कि उनकी टीम 10 रन पीछे रह गई
- पांड्या ने बताया कि मैच में रिद्धिमान साहा ने विकेटकीपिंग क्यों नहीं की
मुंबई: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों आईपीएल के आखिरी लीग मैच में आठ विकेट से मिली हार के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि उनकी टीम 10 रन पीछे रह गई। जीत के लिये 169 रन का लक्ष्य आरसीबी ने दो विकेट खोकर आठ गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया। पांड्या ने मैच के बाद कहा, 'हम आखिर में दस रन पीछे रह गए। ग्लेन मैक्सवेल ने अपने चिर परिचित अंदाज में बल्लेबाजी की। हम सही रास्ते पर थे, लेकिन लगातार दो विकेट गंवाने से लय टूटी। इससे यह सबक मिला है कि प्लेऑफ में लगातार विकेट नहीं गंवाने हैं।'
मैच में अर्धशतक जमाने वाले पांड्या ने अपने फॉर्म के बारे में कहा, 'रन बनाकर हमेशा अच्छा लगता है। खिलाड़ियों के बीच अच्छा तालमेल है और यह मैच हमारे लिये सबक की तरह रहा।' हार्दिक पांड्या ने बताया कि रिद्धिमान साहा ने आखिर आरसीबी के खिलाफ मैच में विकेटकीपिंग क्यों नहीं की। बता दें कि आरसीबी के खिलाफ रिद्धिमान साहा ने गुजरात टाइटंस के लिए ओपनिंग की और 22 गेंदों में चार चौके व एक छक्के की मदद से 31 रन बनाए।
पांड्या ने मैच के बाद कहा, 'रिद्धिमान साहा ने बताया कि उन्हें हैमस्ट्रिंग में कुछ तकलीफ हो रही है। इसलिए हमने एहतियात बरतने का फैसला किया और मैथ्यू वेड को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी सौंपी।' इसके अलावा पांड्या ने बताया कि लोकी फर्ग्यूसन को अलग-अलग समय पर मैच में क्यों गेंदबाजी सौंपी गई। गुजरात टाइटंस के कप्तान ने कहा, 'हम उन्हें मौका देना चाहते थे, लेकिन विकेट पर गेंद रुककर आ रही थी। हमें लगा कि जो लोग धीमी गति की गेंद डालते हैं या फिर जो जिनके पास गति नहीं है, वो बेहतर विकल्प होंगे। हमने मैच में वापसी भी की थी, लेकिन मैक्सवेल ने अपने अंदाज में बल्लेबाजी की। अंत में हम 10 रन पीछे रह गए।'
प्लेऑफ में पहुंचने के लिये आरसीबी को दिल्ली और मुंबई के बीच मैच में दिल्ली की हार की दुआ करनी होगी। आरसीबी के हरफनमौला मैक्सवेल ने कहा, 'हम उस मैच पर नजरें रखेंगे। कल गोल्फ खेलूंगा, लेकिन फोकस मैच पर रहेगा। इस टीम ने इतनी मेहनत की है कि हम अंतिम चार में रहने के हकदार हैं। उम्मीद है कि मुंबई इंडियंस हमें वहां पहुंचायेगी।'