- आईपीएल 2021 में हर्षल पटेल ने झटके सबसे ज्यादा विकेट
- रिकॉर्ड के साथ पहली बार हासिल की पर्पल कैप
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को प्लेऑफ तक लाने में अहम योगदान दिया
Most wickets in IPL 2021, Purple Cap 2021: आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा विकेट रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के भारतीय तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने अपने नाम किए। उन्होंने पहली बार पर्पल (Purple Cap) अपने नाम की है। इस भारतीय खिलाड़ी ने मौजूदा सीजन में सर्वाधिक 32 विकेट चटकाए और इसी के साथ उन्होंने एक खास रिकॉर्ड भी बना डाला। दिलचस्प बात ये है कि उन्होंने बाकी के खिलाड़ियों को काफी पीछे छोड़ते हुए ये खिताब जीता।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के भारतीय पेसर हर्षल पटेल ने आईपीएल 2021 के 15 मैचों में 56.2 ओवर किए और इस दौरान 8.14 की इकॉनमी रेट और 14.34 के औसत के साथ 32 विकेट झटके। इस दौरान उन्होंने 459 रन लुटाए। उन्होंने इस दौरान अपना सर्वाधिक प्रदर्शन पांच विकेट हॉल के साथ किया। उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा 27 रन देकर 5 विकेट।
आईपीएल 2021 के टॉप-5 गेंदबाज
1. हर्षल पटेल (RCB) - 32 विकेट
2. आवेश खान (DC) - 24 विकेट
3. जसप्रीत बुमराह (MI) - 21 विकेट
4. मोहम्मद शमी (PBKS) - 19 विकेट
5. वरुण चक्रवर्ती (KKR) - 18 विकेट
दो खास रिकॉर्ड भी बना डाले
आपको बता दें कि हर्षल पटेल ने इसके साथ ही दो रिकॉर्ड भी बनाए। उन्होंने आईपीएल सीजन में किसी भी भारतीय द्वारा सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ा है। उन्होंने जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड तोड़ा है। बुमराह ने पिछले साल 27 विकेट लेकर ये रिकॉर्ड बनाया था। इसके अलावा उन्होंने एक आईपीएल सीजन में किसी भी खिलाड़ी द्वारा सर्वाधिक विकेट के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है। एक सीजन में सर्वाधिक विकेट का रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के ड्वेन ब्रावो के नाम दर्ज था जिन्होंने 32 विकेट लिए थे। अब हर्षल पटेल ने उस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।