- 16 मैच में रुतुराज ने बनाए 45.35 की औसत से 635 रन
- सीजन में जड़ा एक शतक और 4 अर्धशतक
- पहली पारी की आखिरी गेंद पर हुआ ऑरेंज कैप विजेता का फैसला, 2 रन से चूके फॉफ डुप्लेसी
दुबई: चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने शुक्रवार को केकेआर के खिलाफ दुबई इंटरनेशन स्टेडियम में फॉफ डुप्लेसी के साथ मिलकर शानदार शुरुआत दी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 37 गेंद में अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हुई।
नौवें ओवर की पहली गेंद पर सुनील नरेन ने रुतुराज गायकवाड़ को लॉन्ग ऑफ पर शिवम मावी के हाथों लपकवाकर पवेलियन वापस भेज दिया। गायकवाड़ ने 27 गेंद में 32 रन की पारी खेली। इसी पारी के दौरान जैसे ही गायकवाड़ ने जैसे ही 24 रन के आंकड़े को पार किया वो केएल राहुल को पछाड़कर आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। इसके बाद फॉफ डुप्सली ने भी केएल राहुल को पीछे छोड़ा लेकिन वो पारी की आखिरी गेंद पर 86 रन बनाकर आउट हुए। डुप्लेसी ने 16 मैच में 433 रन बनाए।
16 मैच में बनाए सबसे ज्यादा 635 रन
रुतुराज गायकवाड़ आईपीएल में ऑरेंज कैप पर कब्जा करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं। उन्होंने ये उपलब्धि आईपीएल करियर का 22वां मैच खेलते हुए 24 साल 257 दिन की उम्र में हासिल की है। गायकवाड़ ने आईपीएल 2021 में 16 मैच की 16 पारियों में 635 रन 45.35 की औसत और 136.26 के स्ट्राइक रेट के साथ बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक और 1 शतक निकले हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 101* रन रहा।
डुप्लेसी के साथ सुपरहिट रही जोड़ी
रुतुराज गायकवाड़ और फॉफ डुप्लेसी के बीच साझेदारी चेन्नई सुपर किंग्स की सफलता की बड़ी वजह रही। दोनों ने मिलकर सीएसके को पूरे सीजन शानदार शुरुआत दिलाई। 16 मैच में दोनों ने 50.40 की औसत से 756 रन पहले विकेट के लिए जोड़े। इस दौरान दोनों के बीच 2 शतकीय और 7 अर्धशतकीय साझेदारी हुईं।