- किंग्स इलेवन पंजाब को चेन्नई सुपर किंग्स ने दी 9 विकेट से मात
- राजस्थान को मात देकर कोलकाता ने रखी प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार
- हैदराबाद और मुंबई के बीच खेले जावने वाले अंतिम मुकाबले में होगा प्लेऑफ के बारे में अंतिम फैसला
अबुधाबी: आईपीएल 2020 में रविवार का दिन पंजाब और राजस्थान के लिए बेहद निराशाजनक साबित रहा। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 9 विकेट की हार के बाद पंजाब का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना टूट गया। वहीं राजस्थान रॉयल्स को 60 रन के बड़े अंतर से मात देकर कोलकाता ने अपनी प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाओं को बरकरार रखा है। केकेआर के 14 मैच में 14 अंक हो गए हैं और वो मुंबई, आरसीबी और दिल्ली के बाद चौथे पायदान पर पहुंच गया है। ऐसे में अब प्लेऑफ में कौन सी टीम किस पायदान पर होगी इस बात का फैसला मंगलवार को हैदराबाद और मुंबई के बीच होने वाले मुकाबले के परिणाम पर निर्भर करेगा। हारने के बाद भी हैदराबाद को पॉजिटव नेट रनरेट का फायदा मिलेगा। कुल मिलाकर अंकों के साथ-साथ रन रेट की भूमिका भी अब अहम हो गई है। कोलकाता को राजस्थान के खिलाफ मिली बड़ी जीत का भी फायदा मिला है। आखिरी दम तक टूर्नामेंट में रोमांच बचा हुआ है। अब ऐसा है प्वाइंट्स टेबल का हाल...
ऑरेंज कैप (अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज)
1. केएल राहुल (किंग्स इलेवन पंजाब) - 14 मैच में 670 रन (ऑरेंज कैप)
2. शिखर धवन (दिल्ली कैपिटल्स) - 13 मैच में 471 रन
3. फॉफ डुप्लेसी (चेन्नई सुपर किंग्स) - 13 मैच में 449 रन
4. डेविड वॉर्नर(सनराइजर्स हैदराबाद) 13 मैचों में 444 रन
5. शुभमन गिल(कोलकाता नाइट राइडर्स ) 14 मैच में 440 रन
पर्पल कैप (अब तक सबसे अधिक विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज)
1. जसप्रीत बुमराह( मुंबई इंडियन्स) 13 मैच में 23 विकेट (पर्पल कैप)
2. कगिसो रबाडा (दिल्ली कैपिटल्स) 13 मैच में 23 विकेट
3. जोफ्रा आर्चर( राजस्थान) 14 मैच में 20 विकेट
4. युजवेंद्र चहल( आरसीबी) 13 मैच में 20 विकेट
5. ट्रेंट बोल्ट (मुंबई ) 13 मैच में 20 विकेट