- केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2018 के दूसरे क्वालीफायर में मात दी थी
- आंद्रे रसेल को राशिद खान ने गूगली पर शिकार बनाया था
- आंद्रे रसेल ने बताया कि वह इस मैच के बाद खुद से बहुत निराश थे
नई दिल्ली: कोलकाता नाइटराइडर्स के तूफानी ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने खुलासा किया कि आईपीएल 2018 का दूसरा क्वालीफायर आज भी उन्हें डराता है। राशिद खान ने इस मुकाबले में रसेल को अपना शिकार बनाया था। केकेआर की टीम इसके बाद प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई। केकेआर को तीन साल पहले ईडन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में एसआरएच ने 14 रन से मात दी थी।
आंद्रे रसेल ने केकेआर डॉट को डॉट इन के साथ बातचीत में कहा, 'मैं डी रूस बनकर आउट नहीं हुआ।' 175 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की टीम एक समय 93/2 के स्कोर के साथ अच्छी स्थिति में थी। तभी एसआरएच ने मैच में जोरदार वापसी की और क्रिस लिन व दिनेश कार्तिक को जल्दी-जल्दी आउट किया। जब आंद्रे रसेल क्रीज पर आए, तब केकेआर को जीत के लिए 33 गेंदों में 57 रन की जरूरत थी।
आंद्रे रसेल जैसे शक्तिशाली बल्लेबाज के लिए यह नामुमकिन नहीं था, लेकिन उस दिन वह सात गेंदों में तीन रन बनाकर आउट हो गए। राशिद खान की गूगली पर रसेल उलझ गए और अपना विकेट गंवा बैठे। रसेल ने कहा, 'मैं खेल के बारे में ज्यादा सोचने लगा था। वो ऐसी गेंद थी, जिस पर मैं बाउंड्री मार सकता था और ऐसे भी पल थे, जब मुझे पता था कि गड़बड़ी होगी। अगर मैं निचले क्रम पर भी खेल रहा हूं तो पता था कि हम मैच जीत सकते थे।'
किट पहने शावर में चले गए रसेल
आंद्रे रसेल इतने ज्यादा गुस्से में थे कि वह पूरी किट पहने ही शावर लेने चले गए थे। तूफानी ऑलराउंडर ने कहा, 'मैं वापस आया और अपने कपड़े पहने ही शावर में चला गया। मेरे जूते और सभी चीजें गीली थीं। मैं जहां खड़ा था, आस-पास पूरा पानी पड़ा हुआ था क्योंकि मैच हारने का मतलब था कि सीजन में हमारा आखिरी मैच होगा।'
उन्होंने आगे कहा, 'मैं अपने आप से बहुत निराश था। इसलिए मैं शावर में जाकर पूरा भीग गया। मैं खुश था कि किसी ने मुझे नहीं देखा क्योंकि वा शर्मनाक था। लोग देखकर बोल रहे थे- पागल हो गए हो गया'