आईपीएल 2020 में मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने चैंपियन मुंबई इंडियंस को 10 विकेट से करारी शिकस्त देकर प्लेऑफ (IPL Playoffs) में जगह बना ली है। मैच में मुंबई इंडियंस ने हैदराबाद को 150 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे हैदराबाद ने आसानी से बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया। इसके साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की उम्मीदें ध्वस्त हो गईं और वे टॉप-4 व टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
आईपीएल 2020 की अंक तालिका अब सील हो चुकी है। सनराइजर्स हैदराबाद ने 14 अंक और बेहतर नेट रन रेट के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स को पांचवें स्थान पर खिसका दिया और साथ ही बैंगलोर को भी चौथे स्थान पर खिसकाते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई। यानी अब प्लेऑफ में जो टीमें पहुंची हैं, वो हैं- मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर।
आईपीएल 2020 की अंतिम अंक तालिका
- मुंबई इंडियंस - 14 मैच, 9 जीते, 5 हारे, 18 अंक (नेट रन रेट 1.296) - QUALIFIED for playoffs
- दिल्ली कैपिटल्स - 14 मैच, 8 जीते, 6 हारे, 16 अंक (नेट रन रेट -0.109) - QUALIFIED for playoffs
- सनराइजर्स हैदराबाद - 14 मैच, 7 जीते, 7 हारे, 14 अंक (नेट रन रेट 0.608) - QUALIFIED for playoffs
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - 14 मैच, 7 जीते, 7 हारे, 14 अंक (नेट रन रेट -0.172) - QUALIFIED for playoffs
- कोलकाता नाइट राइडर्स - 14 मैच, 7 जीते, 7 हारे, 14 अंक (नेट रन रेट -0.214)
- किंग्स इलेवन पंजाब - 14 मैच, 6 जीते, 8 हारे, 12 अंक (नेट रन रेट -0.162)
- चेन्नई सुपर किंग्स - 14 मैच, 6 जीते, 8 हारे, 12 अंक (नेट रन रेट- -0.455)
- राजस्थान रॉयल्स - 14 मैच, 6 जीते, 8 हारे, 12 अंक (नेट रन रेट- -0.569)
आईपीएल प्लेऑफ का कार्यक्रम
- पहला क्वालीफायर - 5 नवंबर - मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स - दुबई - शाम 7.30 बजे से
- एलिमिनेटर मैच - 6 नवंबर - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम सनराइजर्स हैदराबाद - अबु धाबी - शाम 7.30 बजे से
- दूसरा क्वालीफायर - 8 नवंबर - पहले क्वालीफायर में हारने वाली टीम VS एलिमिनेटर जीतने वाली टीम - अबु धाबी - शाम 7.30 बजे से
- आईपीएल फाइनल - 10 नवंबर - पहले क्वालीफायर की विजेता VS दूसरे क्वालीफायर की विजेता - दुबई - शाम 7.30 बजे से