- कोलकाता नाइट राइडर्स की आईपीएल 2020 से हुई विदाई
- सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को हराकर आईपीएल प्लेऑफ में जगह बनाई
- टूर्नामेंट से बाहर होने पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने किया भावुक ट्वीट
नई दिल्लीः सनराइजर्स हैदराबाद ने मंगलवार रात आईपीएल 2020 के अंतिम लीग मैच में डिफेंडिंग चैंपियंस मुंबई इंडियंस को 10 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को टॉप-4 से बाहर करते हुए आईपीएल प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली। अब एलिमिनेटर मुकाबले में हैदराबाद की भिड़ंत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगी। टूर्नामेंट से बाहर होने पर कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से एक भावुक ट्वीट किया गया।
कोलकाता नाइट राइडर्स के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर टीम की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की गई और इसके साथ लिखा गया- 'ये सीजन उतार-चढ़ाव भरा रहा लेकिन हमने खुद पर विश्वास कभी नहीं खोया।'
कोलकाता नाइट राइडर्स का सफर
आईपीएल 2020 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 14 में से आधे मैच जीते और आधे मुकाबले गंवाए। वे 14 अंकों के साथ चौथे स्थान पर तो पहुंच गए थे लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद का बेहतरीन नेट रन रेट कोलकाता की टीम पर भारी पड़ गया। कोलकाता का नेट रन रेट -0.214 रहा जबकि हैदराबाद का नेट रन रेट 0.608 रहा। टूर्नामेंट में कोलकाता नाइट राइडर्स ने कई शानदार जीत दर्ज कीं और टीम के सह-मालिक शाहरुख खान भी अपनी टीम का हौसला बढ़ाने यूएई में मौजूद रहे।