आईपीएल 2020 में गुरुवार को रोमांचक मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 8 विकेट से मात देकर दो अंक हासिल किए। मैच में बैंगलोर ने पहले बैटिंग करते हुए 171 रन बनाए थे जिसमें विराट कोहली के 48 रन शामिल थे। लेकिन जवाब में पंजाब की तरफ से कप्तान लोकेश राहुल (नाबाद 61) और सीजन का पहला मैच खेलने उतरे क्रिस गेल (53) की धुआंधार पारियों के अलावा मयंक अग्रवाल के 45 रनों के दम पर पंजाब ने अंतिम गेंद पर जीत दर्ज की।
अंतिम गेंद पर पंजाब को 1 रन की जरूरत थी और पिच पर आए नए बल्लेबाज निकोलस पूरन ने शानदार छक्का जड़कर टीम को शारजाह के मैदान पर जीत दिला दी। इस जीत के बाद भी पंजाब अंक तालिका में अंतिम स्थान पर है जबकि बैंगलोर अब भी तीसरे स्थान पर बरकरार है।
IPL 2020 की ताजा अंक तालिका (RCB vs KXIP मैच के बाद)
- दिल्ली - 8 मैच, 6 जीते, 2 हारे, 12 अंक (रन रेट +0.99)
- मुंबई - 7 मैच, 4 जीते, 2 हारे, 10 अंक (रन रेट +1.327)
- बैंगलोर - 8 मैच, 5 जीते, 3 हारे, 10 अंक (रन रेट -0.14)
- कोलकाता- 7 मैच, 4 जीते, 3 हारे (रन रेट -0.577)
- हैदराबाद - 8 मैच, 3 जीते, 5 हारे, 6 अंक
- चेन्नई - 8 मैच, 3 जीते, 5 हारे, 6 अंक
- राजस्थान - 8 मैच, 3 जीते, 5 हारे, 6 अंक
- पंजाब - 8 मैच, 2 जीता, 6 हारे, 4 अंक
ओरेंज कैप (अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज)
- केएल राहुल (किंग्स इलेवन पंजाब) - 8 मैच में 448 रन (ऑरेंज कैप)
- मयंक अग्रवाल (किंग्स इलेवन पंजाब) - 8 मैचों में 382 रन
- फॉफ डुप्लेसी (चेन्नई सुपर किंग्स) - 8 मैच में 307 रन
- विराट कोहली (बैंगलोर) - 8 मैचों में 304 रन
- श्रेयस अय्यर (दिल्ली कैपिटल्स) - 8 मैचों में 298 रन
पर्पल कैप (अब तक सबसे अधिक विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज)
- कगिसो रबाडा (दिल्ली कैपिटल्स) - 8 मैच में 18 विकेट (पर्पल कैप)
- जोफ्रा आर्चर (राजस्थान रॉयल्स) - 8 मैचों में 12 विकेट
- मोहम्मद शमी (पंजाब) - 8 मैच में 12 विकेट
- ट्रेंट बोल्ट (मुंबई इंडियन्स) - 7 मैच में 11 विकेट
- जसप्रीत बुमराह (मुंबई) - 7 मैच में 11 विकेट