- दिल्ली ने चेन्नई को मात देकर आईपीएल 2020 में दर्ज की सातवीं जीत
- चेन्नई का फिर हुआ हाल बेहाल 9वें मैच में मिली छठी हार
- विराट कोहली की आरसीबी की शानदार सफर मौजूदा सीजन में है जारी
Indian Premier League 2020 Points Table: आईपीएल 2020 में शनिवार(17 अक्टूबर) को खेले गए मुकाबलों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को और दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को मात दी। दिन के पहले मुकाबले में आरसीबी ने 178 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान के खिलाफ 7 विकेट से जीत हासिल की। आरसीबी की जीत के हीरो एक बार फिर एबी डिविलियर्स रहे।
वहीं दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से मात दी। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के सामने जीत के लिए 180 रन का लक्ष्य रखा था। जिसे दिल्ली ने शिखर धवन ने नाबाद शतक और अक्षर पटेल की 5 गेंद पर 21 रन की पारी की बदौलत हासिल कर लिया। दिल्ली की यह अब तक खेले 9 मैच में 7वीं जीत है। वहीं चेन्नई को अपने नौवें मैच में छठी हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली और आरसीबी की जीत के बाद अब ऐसी है अंक तालिका।
ओरेंज कैप (अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज)
1. केएल राहुल (किंग्स इलेवन पंजाब) - 8 मैच में 448 रन (ऑरेंज कैप)
2. मयंक अग्रवाल (किंग्स इलेवन पंजाब) - 8 मैच में 382 रन
3. फॉफ डुप्लेसी (चेन्नई सुपर किंग्स) - 9 मैच में 365 रन
4. शिखर धवन (दिल्ली कैपिटल्स) - 9 मैचों में 359 रन
5. विराट कोहली (सनराइजर्स हैदराबाद) - 9 मैच में 347रन
पर्पल कैप (अब तक सबसे अधिक विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज)
1. कगिसो रबाडा (दिल्ली कैपिटल्स) - 9 मैच में 19 विकेट (पर्पल कैप)
2. युजवेंद्र चहल(आरसीबी)- 9 मैच में 13 विकेट
3. जोफ्रा आर्चर (राजस्थान रॉयल्स) - 9 मैच में 12 विकेट
4. जसप्रीत बुमराह (मुंबई) - 8 मैच में 12 विकेट
5. एनरिच नॉर्खििया (दिल्ली) - 9 मैच में 12 विकेट