- दिल्ली-हैदराबाद मैच के बाद आईपीएल 2020 की ताजा अंक तालिका
- हैदराबाद ने दिल्ली को हराया, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हुआ फायदा
- आईपीएल 2020 की अंक तालिका, ओरेंज कैप और पर्पल कैप
IPL Points Table: आईपीएल 2020 में मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में 220 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया और जवाब में दिल्ली की टीम 19 ओवर में 131 रन पर ही सिमट गई। इसके साथ ही अंक तालिका में भी कुछ फेरबदल हो गए।
दिल्ली कैपिटल्स अपने 12वें मुकाबले में हारी और अब वे 14 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर आ गए हैं जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर खुद ब खुद दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं हैदराबाद की टीम टॉप-4 में तो नहीं आ पाई लेकिन 10 अंकों के साथ सातवें से छठे पायदान पर जरूर आ गई।
दिल्ली-हैदराबाद मैच के बाद आईपीएल 2020 की ताजा अंक तालिका
मुंबई इंडियंस - 11 मैच, 7 जीते, 4 हारे, 14 अंक (नेट रन रेट 1.252)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - 11 मैच, 7 जीते, 4 हारे, 14 अंक (नेट रन रेट 0.092)
दिल्ली कैपिटल्स - 12 मैच, 7 जीते, 5 हारे, 14 अंक (नेट रन रेट 0.030)
किंग्स इलेवन पंजाब - 12 मैच, 6 जीते, 6 हारे, 12 अंक (नेट रन रेट -0.049)
कोलकाता नाइट राइडर्स - 12 मैच, 6 जीते, 6 हारे, 12 अंक (नेट रन रेट -0.479)
सनराइजर्स हैदराबाद - 12 मैच, 5 जीते, 7 हारे, 10 अंक (नेट रन रेट 0.396)
राजस्थान रॉयल्स - 12 मैच, 5 जीते, 7 हारे, 10 अंक (नेट रन रेट- -0.505)
चेन्नई सुपर किंग्स - 12 मैच, 4 जीते, 8 हारे, 8 अंक (नेट रन रेट- -0.602)
ऑरेंज कैप (अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज)
1. केएल राहुल (किंग्स इलेवन पंजाब) - 12 मैच में 595 रन (ऑरेंज कैप)
2. शिखर धवन (दिल्ली कैपिटल्स) - 12 मैच में 471 रन
3. डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद) - 12 मैच में 436 रन
4. विराट कोहली (बैंगलोर) - 11 मैच में 415 रन
5. फॉफ डुप्लेसी (चेन्नई सुपर किंग्स) - 12 मैच में 401 रन
1. कगिसो रबाडा (दिल्ली कैपिटल्स) 12 मैच में 23 विकेट (पर्पल कैप)
2. मोहम्मद शमी (पंजाब) - 12 मैच में 20 विकेट
3. राशिद खान (हैदराबाद) - 12 मैच में 17 विकेट
4. जोफ्रा आर्चर (हैदराबाद) - 12 मैच में 17 विकेट
5. जसप्रीत बुमराह (मुंबई) - 11 मैच में 17 विकेट