- रविवार को सुपर ओवर में हुआ दिल्ली और पंजाब के बीच हार जीत का फैसला
- मार्कस स्टोइनिस और मयंक अग्रवाल ने खेली धमाकेदार पारियां
- मार्कस स्टोइनिस ने गेंद और बल्ले दोनों से धमाल मचाकर जीता मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार
दुबई: आईपीएल 2020 का रविवार को दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले गए मुकाबला रोमांचक रहा। दिल्ली ने हारी बाजी अतिम ओवरों में जीत ली। मैच सुपर ओवर में गया जहां दिल्ली ने पंजाब को रौंद दिया और टूर्नामेंट का जीत के साथ आगाज किया। इस मैच में दोनों ही टीमें 20-20 ओवर में 8 विकेट पर 157 रन बना सकीं। इसके बाद खेले गए सुपर ओवर में दिल्ली की टीम ने जीत के लिए मिले 3 रन के लक्ष्य को महज 2 ही गेंद में हासिल कर लिया।
87 रन पर 6 विकेट गंवाने वाली दिल्ली को मार्कस स्टोइनिस ने पहले 21 गेंद में 53 रन बनाकर 157/8 के स्कोर तक पहुंचाया। इसके बाद उन्होंने मैच की अंतिम 2 गेंद पर दो विकेट लेकर मैच को टाई भी करा दिया। 60 गेंद पर 89 रन बनाने वाले मयंक अग्रवाल की मेहनत पर पानी फिर गया। लेकिन मैच ने एक बार फिर टूर्नामेंट की टोन सेट कर दी है और ये बता दिया की आईपीएल दुनिया की बेस्ट टी20 लीग क्यों है।
ओरेंज कैप (सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी- टॉप 5)
1 मयंक अग्रवाल 1 मैच 89 रन( ऑरेंज कैप)
2. अंबाती रायुडू (चेन्नई सुपर किंग्स) - 1 मैच में 71 रन
3. फॉफ डुप्लेसी (चेन्नई सुपर किंग्स) - 1 मैच में 54 रन
4. मार्कस स्टोइनिस( दिल्ली कैपिटल्स) 1 मैच 53 रन
5. सौरभ तिवारी( मुंबई इंडियन्स) 1 मैच 42 रन
पर्पल कैप (सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी- टॉप 5) - बेहतर औसत के हिसाब से रैंकिंग
1 मोहम्मद शमी( किंग्स इलेवन पंजाब) 1 मैच 3 विकेट( पर्पल कैप)
2. लुंगी एनगिडी (चेन्नई सुपर किंग्स) - 1 मैच में 3 विकेट
3. रविचंद्रन अश्निन( दिल्ली कैपिटल्स) 1 मैच 2 विकेट
4. शेल्डन कॉट्रेल( किंग्स इलेवन पंजाब) 1 मैच 2 विकेट
5 . कगिसो रबाडा (दिल्ली कैपिटल्स) - 1 मैच में 2 विकेट