- मुंबई ने कोलकाता को 49 रन से दी मात
- रोहित शर्मा ने मैच में शानदार पारी खेली
- यह KKR का इस सीजन का पहला मैच था
पहले मैच में 5 विकेट से हार झेलने वाली मुंबई इंडियंस ने बुधवार को आईपीएल 2020 के अपने दूसरे मैच में शानदार जीत दर्ज की। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली मुंबई ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 49 रनों से करारी शिकस्त दी। कोलकाता का यह इस सीजन का पहला मैच था। अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए मैच में रोहित ने कप्तानी पारी खेली। उन्होंने 54 गेंदों में 3 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 80 रन बनाए। उन्हें बेहतरीन प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। रोहित ने मैच जीतने के बाद कहा कि विकेट अच्छा था।
'मेरी टीम के प्रदर्शन से बहुत खुश हूं'
रोहित शर्मा ने कहा कि आज हमने अपनी योजनाओं को अच्छी तरह क्रियान्वित किया। हम अच्छी स्थिति में थे और बेहद शानदार प्रदर्शन किया। विकेट अच्छा था और ओस गिर रही थी। मैंने खुद को पुल शॉट खेलने के लिए तैयार किया, जिसका काफी अभ्यास किया था। मेरी टीम के प्रदर्शन से बहुत खुश हूं। मेरे सभी शॉट अच्छे थे (हंसते हुए), किसी एक को नहीं चुन सकता। मैंने पिछले छह महीनों में बहुत अधिक क्रिकेट नहीं खेला है। ऐसे में मिडिल में कुछ समय बिताना चाह रहा था। पहली मैच में ऐसा नहीं हो पाया, लेकिन आज रात (बुधवार) इस पर अमल करके में खुशी हुई।
'शायद मैं अंत में थोड़ा थक गया था'
रोहित ने आगे कहा कि हम कभी नहीं जानते थे कि आईपीएल संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होगा। हम एक पैस अटैक चाहते थे जो वानखेड़े के लिए मजबूत हो। लेकिन गेंद यहां पर भी पहले छह ओवरों में घूम रही थी। हम ट्रेंट बोल्ट और जेम्स पैटिंसन के साथ ज्यादा नहीं खेले हैं, मगर फिर भी हमारा तालमेल गजब रहा। इन परिस्थितियों में खेलने लिए आपको बहुत मेहनत करनी पड़ती है। शायद मैं अंत में थोड़ा थक गया था और यह हमारे लिए एक सबक था कि एक सेट बल्लेबाज को आखिर तक बल्लेबाजी करने की जरूरत है। हमने ऐसा पहले भी देखा है और यही मैंने करने की कोशिश की।