लाइव टीवी

IPL Match List, Time Table, Schedule: भारतीय समय के मुताबिक आईपीएल 13 का पूरा कार्यक्रम, कब और कहां देखें मैच

Updated Sep 19, 2020 | 11:44 IST

Indian Premier League (IPL) 2020 Schedule, Matches List: आज से आईपीएल 2020 का आगाज होने जा रहा है। जानिए यूएई में हो रहे आईपीएल का भारतीय समय मुताबिक पूरा कार्यक्रम व अन्य जरूरी बातें।

Loading ...
IPL 2020 Full Schedule, आईपीएल 2020 का पूरा कार्यक्रम (BCCI/IPL)

IPL 2020 Match List, Time Table, Schedule: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2020) का आयोजन इस बार संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होने जा रहा है। आज से छह साल पहले देश में आम चुनाव के चलते आईपीएल के शुरुआती कुछ मुकाबले यूएई में शिफ्ट करने पड़े थे लेकिन इस बार देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए IPL 2020 का पूरा आयोजन यूएई में ही किया जा रहा है। सभी टीमें पिछले महीने के अंत में वहां पहुंचना शुरू हो गई थीं और बायो-बबल में कुछ दिन रहने के बाद वे अभ्यास करके अब टूर्नामेंट के लिए तैयार हैं।

शनिवार (19 सितंबर) को टूर्नामेंट के पहले मैच से इस सबसे लोकप्रिय टी20 लीग का आगाज हो जाएगा। पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस (MI vs CSK) की टीमें आमने-सामने होंगी।

टूर्नामेंट के मैच तीन स्थानों पर खेले जाएंगे- दुबई, अबु धाबी और शारजाह। सबसे ज्यादा 24 मुकाबले दुबई में होंगे, 20 मैच अबु धाबी में और 12 मैच शारजाह के मैदान पर आयोजित किए जाने हैं।

भारतीय समय के मुताबिक कब और कहां देखें सभी मैच | When and where to Watch IPL 2020 Matches IST

भारत और यूएई के समय में आधे घंटे का अंतर है इसलिए इस बार आईपीएल के मैच 8 बजे नहीं, बल्कि 7.30 बजे शुरू होंगे। वहीं टूर्नामेंट में 10 दिन डबल हेडर (एक दिन में दो मैच) होंगे, उन दिनों पहला मैच दोपहर 3.30 बजे और दूसरा मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा। ये सभी मुकाबले आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के सभी चैनलों पर LIVE देख सकेंगे। टूर्नामेंट का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक होगा। 

ये है आईपीएल 2020 का पूरा कार्यक्रम और हर टीम का अलग-अलग कार्यक्रम भी यहां देखें

Kolkata Knight Riders (KKR) Schedule

Mumbai Indians Schedule (MI)

Rajasthan Royals (RR) Full Schedule

KINGS XI PUNJAB Full Schedule

Chennai Super Kings (CSK) IPL 2020 Schedule

Sunrisers Hyderabad (SRH) IPL 2020 Schedule

ROYAL CHALLENGERS BANGALORE (RCB) IPL 2020 Schedule

Delhi Capitals 2020 IPL Schedule

आईपीएल 2020 की सभी टीमें | Full Squads of IPL 2020

राजस्थान रॉयल्स 2020 टीम | Rajasthan Royals 2020 Team

स्टीव स्मिथ (कप्तान), रेयान पराग, जोफ्रा आर्चर, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, वरुण एरॉन, महिपाल लोमरोर, श्रेयस गोपाल, संजू सैमसन, शशांक सिंह और मनन वोहरा, रॉबिन उथप्पा, आकाश सिंह, कार्तिक त्यागी, ​डेविड मिलर, ओशेन थॉमस, अनिरुद्ध जोशी, एंड्रयू टाई, जयदेव उनादकट, यशस्वी जायसवाल और अनुज रावत।

मुंबई इंडियंस 2020 टीम | Mumbai Indians IPL 2020 Team

रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकुल रॉय, धवल कुलकर्णी, हार्दिक पांड्या, इशान किशन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, किरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, मिचेल मैक्लेनाघन, क्विंटन डि कॉक, राहुल चाहर, नाथन कुल्टर नाइल,​ सौरभ तिवारी, दिग्विजय देशमुख, प्रिंस बलवंत राय सिंह, जेम्स पैटिंसन, शेरफेन रदरफोर्ट, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट और क्रिस लिन।

किंग्स इलेवन पंजाब 2020 टीम | Kings XI Punjab 2020 Team

लोकेश राहुल (कप्तान), करुण नायर, मोहम्मद शमी, निकोलस पूरन, मुजीब उर रहमान, क्रिस गेल, मनदीप सिंह, मयंक अग्रवाल, हार्डस विल्योन, दर्शन नालकंडे, सरफराज खान, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बरार और मुरुगन अश्विन, जगदीश सुचित और कृष्णप्पा गौतम, ग्लेन मैक्सवेल, शेल्डन कॉटरेल, ​दीपक हुड्डा, ईशान पोरेल, ​तजिंदर ढिल्लों, प्रभसिमरन सिंह, रवि बिश्नोई, ​जिमी नीशम और क्रिस जॉर्डन।

कोलकाता नाइट राइडर्स 2020 टीम | Kolkata Knight Riders 2020 Team

दिनेश कार्तिक (कप्तान), नीतीश राणा, शुभमन गिल, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, संदीप  वॉरियर, इयोन मॉर्गन, ​पैट कमिंस, वरुण चक्रवर्ती, एम सिद्धार्थ, ​क्रिस ग्रीन, ​टॉम बैंटन, शिवम मावी, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा और लॉकी फर्ग्युसन।

चेन्नई सुपर किंग्स 2020 टीम | Chennai Super Kings CSK 2020 Team

एमएस धोनी (कप्तान), अंबाती रायडू, शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, मुरली विजय, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, ड्वेन ब्रावो, कर्ण शर्मा, इमरान ताहिर, मिचेल सैंटनर, शार्दुल ठाकुर, एन जगदीशन (विकेटकीपर), ​सैम करन, पीयूष चावला, ​जोश हेजलवुड, आर साई किशोर, केएम आसिफ, डेविड विली और दीपक चाहर।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल 2020 टीम | Royal Challengers Bangalore IPL 2020 Team

विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, देवदत्त पडिक्कल, गुरकीरत सिंह, मोइन अली, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, पार्थिव पटेल, पवन नेगी, शिवम दूबे, उमेश यादव, डेल स्टेन, ​शहबाज अहमद, इसुरु उदाना, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, एरोन फिंच, क्रिस मॉरिस, ​जोशुआ फिलिप और पवन देशपांडे।

दिल्ली कैपिटल्स 2020 टीम | Delhi Capitals IPL 2020 Team

श्रेयस अय्यर (कप्तान),  पृथ्वी शॉ, शिखर धवन,ऋषभ पंत, इशांत शर्मा, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, कगीसो रबाडा, मार्कस स्टॉयनिस, संदीप लामिछाने, शिमरोन हेटमायर, डेनियल सैम्स, एलेक्स कैरी, मोहित शर्मा,ललित यादव, आवेश खान, अक्षर पटेल, तुषार देशपांडे, एनरिच नोर्ट्जे, हर्षल पटेल, कीमो पॉल, अमित मिश्रा।

सनराइजर्स हैदराबाद 2020 टीम | Sunrisers Hyderabad IPL 2020 Team

डेविड वॉर्नर (कप्तान), ऋद्धिमान साहा, केन विलियमसन, जॉनी बेयर्स्टो, अभिषेक शर्मा, बासिल थाम्पी, भुवनेश्वर कुमार, बिली स्टानलेक, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी, राशिद खान, प्रियम गर्ग, श्रीवत्स गोस्वामी, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, टी नटराजन, विजय शंकर, मिशेल मार्श, संदीप बावनका, फैबियन एलेन, अब्दुल समद, संजय यादव, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम और विराट सिंह।

किसने कितनी बार जीता है आईपीएल खिताब

मुंबई इंडियंस ने सबसे ज्यादा 4 बार आईपीएल खिताब जीता है। इस मामले में दूसरे नंबर पर आती है चेन्नई सुपर किंग्स की टीम जिसने ये खिताब 3 बार जीता है। तीसरे नंबर पर आती है कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम जिसने आईपीएल खिताब को 2 बार अपने नाम किया है। इनके अलावा डेक्कन चार्जर्स (खत्म हुई टीम) ने 1 बार, सनराइजर्स हैदराबा ने 1 बार और राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 1 बार (पहला सीजन) आईपीएल खिताब को अपने नाम करने में सफलता हासिल की है। अब तक दिल्ली, पंजाब और बैंगलोर की टीमों ने एक भी खिताब अपने नाम नहीं किया है।

पिछली बार यूएई में क्या हुआ था

अगर बात करें 2014 की जब आईपीएल के शुरुआती कुछ मैच खेले गए थे तो वहां सभी टीमों ने 5-5 मुकाबले खेले थे। उस दौरान यूएई में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने सभी 5 मैच यूएई में जीते थे जबकि सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस की टीम ने पांच मुकाबलों में से एक भी मैच नहीं जीता था। यूएई में पिचें बल्लेबाजों व गेंदबाजों, दोनों के लिए फायदेमंद रहेंगी, बस खिलाड़ियों को अगले तकरीबन डेढ़ महीने तक यूएई की गर्मी को झेलते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके दिखाना होगा।

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।