- दिल्ली ने कोलकाता को मात देकर किया टॉप किया कब्जा
- राजस्थान रॉयल्स को मात देकर आरसीबी ने लगाई छलांग
- चौकों छक्कों की बारिश के बीच इन खिलाड़ियों को मिला परपल और ऑरेंज कैप का सम्मान
Fresh IPL 2020 Points Table, Orange Cap, Purple Cap: आईपीएल 2020 में शनिवार(3 अक्टूबर) को दो मुकाबले खेले गए। दिन के पहले मुकाबले में विराट कोहली की आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से मात देकर अपनी तीसरी जीत दर्ज की वहीं दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के कोलकाता नाइट राइडर्स को चौकों-छक्कों की बारिश के बीच 18 रन के अंतर से मात दी। एक तरफ विराट सेना ने जहां राजस्थान द्वारा दिए 155 रन के लक्ष्य का पीछा कर लिया। वहीं दूसरी तरफ कोलकाता की टीम 229 रन के लक्ष्य से 19 रन दूर रह गई। इन दोनों मैचों के परिणाम के बाद ऐसा है प्वाइंट्स टेबल का हाल।
प्वाइंट्स टेबल
ओरेंज कैप (अब तक सबसे ज्यादा रन, टॉप-5 बल्लेबाज)
1. मयंक अग्रवाल (किंग्स इलेवन पंजाब) - 4 मैचों में 246 रन (ऑरेंज कैप)
2. केएल राहुल (किंग्स इलेवन पंजाब) - 4 मैच में 239 रन
3. फाफ डुप्लेसी (चेन्नई सुपर किंग्स) - 4 मैच में 195 रन
4. देवदत्त पडिक्कल (आरसीबी) - 4 मैच में 174 रन
5. संजू सैमसन (राजस्थान रॉयल्स) - 4 मैच में 171 रन
पर्पल कैप (अब तक सबसे ज्यादा रन, टॉप-5 गेंदबाज) - औसत के हिसाब से
1. युजवेंद्र चहल (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) - 4 मैच में 8 विकेट(पर्पल कैप)
2. मोहम्मद शमी (किंग्स इलेवन पंजाब) - 4 मैच में 8 विकेट
3. कगिसो रबाडा (दिल्ली कैपिटल्स) - 4 मैच में 8 विकेट
4. राहुल चहर( सीएसके) 4 मैच में 6 विकेट
5. शेल्डन कॉट्रेल( किंग्स इलेवन पंजाब) 4 मैच में 6 विकेट