- आईपीएल 2020 के लिए तैयार हुआ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्क्वाड
- आईपीएल 2020 में विराट कोहली संभालेंगे बैंगलोर की कमान
- बैंगलोर ने 12 खिलाड़ियों को किया था रिलीज
कोलकाता: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के लिए गुरुवार को खिलाड़ियों की नीलामी पूरी हो गई। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने नीलामी में 8 खिलाड़ियों को खरीदा है जिसमें 2 भारतीय और 6 विदेशी खिलाड़ी हैं। आरसीबी ने नीलामी से पहले अपने 12 खिलाड़ियों को रिलीज किया था, जिसमें शेमरॉन हेटमायर और टिम साउदी जैसे बड़े नाम शामिल थे। अब तक आईपीएल खिताब नहीं जीत सकी आरसीबी ने उम्मीद के मुताबिक नतीजे नहीं मिलने की वजह से बड़े स्तर पर यह छंटनी की थी।
वहीं, आरसीबी ने 13 खिलाड़ियों को रीटेन किया था। अपनी जगह बचाए रखने वालों में कप्तान विराट कोहली के अलावा एबी डिविलियर्स, युजवेंद्र चहल और उमेश यादव प्रमुख नाम थे। इन्हें बाहर किए जाने के बाद आरसीबी के पास 12 घरेलू और 6 विदेशी खिलाड़ियों की जगह बाकी रह गई थी। आरसीबी का पिछले दो सीजन में प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। आरसीबी अंक तालिका में आखिरी स्थान पर रह रही है। ऐसे में इस साल हालात सुधारने के लिए टीम मैनेजमेंट ने कई बड़े क्रिकेटर्स को और अपने साथ जोड़ा है।
RCB Players List IPL 2020
नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ी
नाम रुपए
एरोन फिंच 4.4 करोड़
क्रिस मॉरिस 10 करोड़
जोशुआ फिलिप 20 लाख
केन रिचर्डसन 4 करोड़
पवन देशपांडे 20 लाख
डेल स्टेन 2 करोड़
शहबाज अहमद 20 लाख
इसुरु उदाना 50 लाख
अब ऐसा है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्क्वाड
एबी डिविलियर्स, देवदत्त पडिक्कल, गुरकीरत सिंह, मोइन अली, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, पार्थिव पटेल, पवन नेगी, शिवम दूबे, उमेश यादव, विराट कोहली, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, एरोन फिंच, क्रिस मॉरिस, जोशुआ फिलिप, केन रिचर्डसन, पवन देशपांडे, डेल स्टेन, शहबाज अहमद, इसुरु उदाना।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर द्वारा बरकरार रखे गए खिलाड़ी (Retained list)
एबी डिविलियर्स, देवदत्त पडिक्कल, गुरकीरत सिंह, मोइन अली, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, पार्थिव पटेल, पवन नेगी, शिवम दूबे, उमेश यादव, विराट कोहली, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल
ये हैं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर द्वारा रिलीज (Release) किए गए खिलाड़ी
अक्षदीप नाथ, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, डेल स्टेन, हेनरिक क्लासेन, हिम्मत सिंह, कुलवंत खेजरोलिया, मार्कस स्टोइनिस, मिलिंद कुमार, नाथन कूल्टर-नाइल, प्रयास रे बर्मन, शेमरॉन हेटमायर, टिम साउदी