अबु धाबी: मुंबई इंडियंस के आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेम्स पैटिंसन ने जसप्रीत बुमराह को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ टी20 गेंदबाज करार देते हुए कहा कि वह आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण के इस अगुआई के साथ काम करने को लेकर उत्सुक हैं। आईपीएल का आयोजन यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच किया जाएगा।
'साथ खेलना शानदार अनुभव होगा'
पैटिंसन ने कहा, 'निजी तौर पर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों के साथ काम करना शानदार है। बेशक बुमराह संभवत: दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टी20 गेंदबाज है। और बोल्ट (ट्रेंट बोल्ट) भी मौजूद है।' मुंबई इंडियंस द्वारा जारी वीडियो में इस तेज गेंदबाज ने कहा, 'इसलिए मेरे लिए इन खिलाड़ियों के साथ खेलना शानदार अनुभव होगा।' उन्होंने कहा, 'मैंने इससे पहले यूएई में कुछ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं इसलिए मुझे यहां यूएई में खेलने का थोड़ा अनुभव है।'
मलिंगा की जगह शामिल हुए पैटिंसन
गत चैंपियन मुंबई की टीम ने पैटिंसन को अनुभवी लसिथ मलिंगा के विकल्प के तौर पर टीम में शामिल किया है जिन्होंने निजी कारणों से इस साल आईपीएल में नहीं खेलने का फैसला किया। यूएई की पिचों के संदर्भ में पैटिंसन ने कहा, 'विकेट सूखे हैं और तीन विकेट हैं जिनका इस्तेमाल पूरे टूर्नामेंट के दौरान किया जाएगा इसलिए टूर्नामेंट आगे बढ़ने के साथ पिच धीमी होती जाएगी और उछाल कम हो जाएगा।'