- दिग्गज ब्रैंडन मैकुलम ने की भविष्यवाणी
- आईपीएल 2022 से पहले केकेआर के कोच की बड़ी भविष्यवाणी
- श्रेयस अय्यर भविष्य के सुपरस्टार बनने की राह पर हैंः मैकुलम
टी20 क्रिकेट की सबसे प्रतिष्ठित लीग आईपीएल 2022 का शनिवार को आगाज होने जा रहा है। टूर्नामेंट के 15वें संस्करण से पहले कई खिलाड़ियों को लेकर चर्चाएं हो रही हैं, इनमें ज्यादातर भारतीय खिलाड़ियों के नाम हैं। ऐसे ही एक खिलाड़ी हैं कोलकाता नाइट राइडर्स के नए कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)। इस युवा भारतीय कप्तान को लेकर कोलकाता नाइट राइडर्स के दिग्गज कोच ब्रैंडन मैकुलम ने बड़ी भविष्यवाणी की है।
केकेआर के कोच ब्रैंडन मैकुलम ने कहा है कि उनकी टीम के नये कप्तान श्रेयस अय्यर के अंदर टीम का ‘दशक का खिलाड़ी’ बनने के सारे गुण मौजूद हैं। दिल्ली को 2020 में आईपीएल फाइनल तक ले जाने वाले श्रेयस अय्यर को केकेआर ने 12 करोड़ 25 लाख रूपये में खरीदा है। उन्हें दो बार की चैम्पियन टीम का कप्तान बनाया गया है।
मैकुलम ने कहा, "वो केकेआर के दशक के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बन सकते हैं। हमें कहीं से शुरुआत करनी है और वो कल है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘दुनिया भर में उसका काफी सम्मान है और अभी उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आना बाकी है। उसके भीतर खेल का सुपरस्टार बनने के गुण है और मुझे उसके साथ काम करने का बेताबी से इंतजार है।’’
न्यूजीलैंड के इस पूर्व धुरंधर बल्लेबाज ने कहा कि वह काफी रोमांचित हैं कि अय्यर भी आक्रामक मानसिकता वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम दोनों की खेल को लेकर मानसिकता एक सी है। हम सभी मिलकर यह सफर तय करेंगे और सिर्फ नतीजे ही नहीं बल्कि निवेश पर फोकस होगा।’’
ये भी पढ़ेंः अब तक एकतरफा रही है कोलकाता और चेन्नई की भिड़ंत, क्या कायम रहेगा सिलसिला?
आईपीएल 2022 के पहले मुकाबले में शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। पिछले सीजन के फाइनल में यही दोनों टीमें आमने-सामने थीं।