अबू धाबी: मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड ने बुधवार को कहा कि अगले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में उनकी टीम के निशाने पर किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल होंगे जिनमें मैदान के चारों ओर रन जुटाने की काबिलियत है। किंग्स इलेवन पंजाब के सलामी बल्लेबाज राहुल और मयंक अग्रवाल का मौजूदा आईपीएल में प्रदर्शन शानदार रहा है जिन्होंने अब तक एक-एक शतक और एक-एक अर्धशतक की बदौलत क्रमश: 222 और 221 रन बना लिए हैं।
'राहुल ने हमारे खिलाफ रन बनाए हैं'
बॉन्ड ने गुरुवार को दोनों टीमों के बीच होने वाले मैच में इन दोनों सलामी बल्लेबाजों को रोकने की अहमियत समझते हैं और उन्होंने कहा कि शुरू में विकेट चटकाना गत चैंपियन टीम की सफलता के लिए महत्वपूर्ण होगा। न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, 'केएल राहुल ने पिछले कुछ मैचों में हमारे खिलाफ रन बनाए हैं और वह शानदार खिलाड़ी हैं। हम दोपहर को गेंदबाजों की बैठक कर रहे हैं, जिसमें अपने प्रतिद्वंद्वियों के लिए अच्छा खेल रहे खिलाड़ियों के खिलाफ अपनी योजना पर बात करेंगे। राहुल बेहतरीन खिलाड़ी हैं जो मैदान के चारों तरफ रन बनाते हैं।'
'वह एक्स्ट्रा कवर पर काफी रन जुटाते हैं'
उन्होंने कहा, 'हम यह भी जानते हैं कि वह (राहुल) आमतौर पर बीच के ओवरों में समय लेते हैं, इसलिए यह शायद उस पर और उसके साथ खेलने वाले बल्लेबाजों पर दबाव बनाने का अच्छा मौका हो सकता है। हम उन्हें ऐसे क्षेत्र में रन नहीं बनाने देंगे जिसमें वह काफी मजबूत है। वह एक्स्ट्रा कवर पर काफी रन जुटाते हैं और फाइन लेग पर भी। हम उन्हें आउट करने की विशेष योजना बनाएंगे।'
'हमारे पास बेहतरीन गेंदबाजी इकाई है'
बॉन्ड ने कहा कि मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी इकाई में किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाजी विभाग को ध्वस्त करने की काबिलियत है। उन्होंने कहा, 'हमारे पास बेहतरीन गेंदबाजी इकाई है, हमें सिर्फ उन पर दबाव बनाना होगा। लेकिन ध्यान रखना होगा कि उनके दो मुख्य बल्लेबाजों ने अभी तक शानदार खेल दिखाया है।' बॉन्ड ने कहा, 'अगर हम कुछ दबाव बना दें और इन खिलाड़ियों को जल्दी आउट कर दें तथा मध्यक्रम में शुरू में ही थोड़ा और दबाव बना दें तो हम उन्हें ज्यादा रन बनाने से रोक सकते हैं।'