- जवागल श्रीनाथ ने एमएस धोनी को क्रिकेट का योगी करार दिया
- श्रीनाथ ने एमएस धोनी के क्रिकेट की समझ की भी तारीफ की
- श्रीनाथ ने कहा कि धोनी में दबाव में शांत रहने की क्षमता कमाल की है
नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व तेज जवागल श्रीनाथ ने एमएस धोनी की तारीफ करते हुए उन्हें क्रिकेट का 'योगी' करार दिया। श्रीनाथ ने एमएस धोनी के क्रिकेट की समझ और नतीजों से परे रहने की भी तारीफ की। रविचंद्रन अश्विन के साथ बातचीत करते हुए जवागल श्रीनाथ ने कहा, 'एमएस धोनी क्रिकेट में योगी है। उसे खेल की अच्छी समझ है और नतीजों से उसकी दूरी है। जिस तरह वह हर जीत के बाद कुछ कहता है और खुद को रखता है, कप उठाता है, सबसे कीमती कप, वह किसी और को सौंपकर दूर चले जाते हैं।'
श्रीनाथ ने एमएस धोनी के सौम्य व्यवहार और दबाव में शांत रहने की क्षमता की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, 'जब हम इन चीजों को देखते हैं कि पिच पर कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा है और टीम संघर्ष कर रही है, तब उनका सौम्य और शांत व्यवहार देखने लायक होता है। इस मामले में कोई उनकी बराबरी नहीं कर सकता। इतना शानदार क्रिकेटर होने पर वह एक योगी ही हो सकते हैं। सही समय पर आप जितने अपने सेंस खेल से दूर रखते हैं, उतना शानदार होता है। एमएस धोनी इस मामले में उस्ताद हैं। इस व्यक्ति की बहुत इज्जत करता हूं।'
एमएस धोनी के साथ पहली मुलाकात
संन्यास के बाद मैच रेफरी बने श्रीनाथ ने एमएस धोनी के साथ अपनी पहली मुलाकात का जिक्र भी किया। श्रीनाथ की पूर्व भारतीय कप्तान से पहली मुलाकात 2003 में केन्या में हुई थी। श्रीनाथ ने तब स्पिनर्स के खिलाफ खेलने के तरीके की धोनी की तारीफ की थी। धोनी केन्या में त्रिकोणीय श्रृंखला में हिस्सा लेने गए थे।
श्रीनाथ ने कहा, 'मेरे करियर के बाद केन्या में 2003 में धोनी से पहली मुलाकात हुई थी। वहां केन्या, भारत और पाकिस्तान के बीच त्रिकोणीय श्रृंखला हुई थी। धोनी ने अकेले के दम पर सभी मुकाबले जिताए थे। वह जिस तरह स्पिनर्स और तेज गेंदबाजों पर प्रहार कर रहे थे, ऐसा लग रहा था मानो स्कूल क्रिकेट में खेल रहे हों।'