- संजय मांजरेकर ने एमएस धोनी के करियर के बारे में खुलासा किया
- मांजरेकर ने बताया कि धोनी कब तक खेलना जारी रखेंगे
- एमएस धोनी जब तक अपनी टीम में सबसे तेज दौड़ने वाले को हराएंगे तब तक खेलना जारी रखेंगे
नई दिल्ली: मशहूर कमेंटेटर और पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर को भरोसा है कि एमएस धोनी के लिए आईपीएल 2020 सीजन शानदार रहेगा। मांजरेकर का मानना है कि पूर्व भारतीय कप्तान के लिए यूएई की पिचें आदर्श साबित होंगी, जिस पर उन्हें रन बनाना पसंद है। मांजरेकर ने एक अंदर की कहानी बताई, जब विराट कोहली की शादी के रिसेप्शन में एमएस धोनी से उनकी बातचीत हुई थी, जिसे सुनकर एहसास हुआ था कि दो बार के विश्व कप विजेता कप्तान का भारतीय टीम की जर्सी में फैंस को मुकाबला देखना बाकी है।
संजय मांजरेकर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में कहा, 'विराट कोहली की शादी के दौरान मुझे एमएस धोनी के साथ अकेले में बात करने का कुछ देर मौका मिला। धोनी ने मुझसे कहा- जितने लंबे समय तक मैं टीम के सबसे तेज दौड़ने वाले व्यक्ति को हरा पाउंगा, तब तक मैं खुद को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट या उच्च स्तर पर खेलने के लिए फिट मानूंगा। तो एमएस धोनी को आईपीएल में बतौर बल्लेबाज देखने में मुझे चिंता नहीं होगी। यूएई में जो पिच की परिस्थिति है, वो एमएस धोनी के लिए परफेक्ट हैं, जहां उन्हें शक्ति के बजाय दिमाग से खेलना होगा।'
एमएस धोनी के हेलीकॉप्टर शॉट जल्द देखेगा यूएई
एमएस धोनी को प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर हुए एक साल से ज्यादा समय हो चुका है। हालांकि, आईपीएल 2020 के लिए एमएस धोनी की तैयारी अच्छी चल रही है। रिपोर्ट है कि धोनी ने मैदान पर आईपीएल 2020 से पहले अभ्यास किया। वहीं जेएससीए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के एक अधिकारी ने हाल ही में कहा था कि धोनी इंडोर ट्रेनिंग फेसिलिटी में अभ्यास कर रहे हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स में एमएस धोनी के साथी सुरेश रैना ने कहा कि धोनी अभ्यास में जुटे रहे और यूएई जल्द ही उनके हेलीकॉप्टर्स शॉट देखेगा।
आईपीएल में धोनी जबर्दस्त
एमएस धोनी का आईपीएल रिकॉर्ड भारतीय टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल से बेहतर है। मांजरेकर ने कहा कि धोनी आईपीएल का पूरा आनंद उठाएंगे। आईपीएल में धोनी ने 190 मैचों में 42.20 की औसत से 4432 रन बनाए, जिसमें 23 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं भारत के लिए 98 टी20 इंटरनेशनल मैचों में धोनी ने सिर्फ 1617 रन बनाए। मांजरेकर ने इसका फर्क समझाया। उन्होंने कहा, 'मेरे ख्याल से वह शानदार प्रदर्शन करेंगे। वह आईपीएल में बतौर बल्लेबाज अंतरराष्ट्रीय स्तर की तुलना में ज्यादा सफल इसलिए हैं क्योंकि वहां उन्हें चार से पांच गेंदबाजों को संभालना है। कुछ अच्छे होंगे तो कुछ नहीं। आईपीएल में वह इसलिए जमकर पिटाई कर देते हैं।'
उन्होंने आगे कहा, 'इंटरनेशनल क्रिकेट में आपके सामने पांच गुणी गेंदबाज होते हैं। धोनी उनमें से अपना निशाना बनाकर उस पर हावी हो जाते हैं। तेंदुलकर और धोनी ये लोग चैंपियन क्रिकेटर्स हैं। एक बार ये लोग पब्लिक मंच से दूर हुए तो फिर आप दोबारा कभी धोनी को इस मंच पर नहीं देख पाओगे। क्रिकेट के मैदान पर अनफिट होना या तेज नहीं दौड़ पाने से वो खुद ही दूरी बना लेंगे।'