- राहुल तेवतिया को किया गया था बल्लेबाजी में प्रमोट
- शुुरुआत में संघर्ष करते हुए बनाए पाए थे 23 गेंद में 17 रन
- संजू सैमसन के आउट होने के बाद शेल्डन कॉट्रेल के एक ओवर में जड़ दिए पांच छक्के
शारजाह: राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले हरियाणा के 27 वर्षीय बल्लेबाज राहुल तेवतिया ने अपनी टीम को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी जीत दिला दी। उन्होंने मैच में ये भी दिखा दिया कि कैसे जीरो से हीरो बना जा सकता है। राजस्थान ने किंग्स इलेवन पंजाब द्वारा दिए जीत के लिए 224 रन के लक्ष्य को 4 विकेट और 3 गेंद रहते हासिल कर लिया।
राहुल तेवतिया ने एक ओवर में पूरी बाजी पलट दी। शेनन कॉट्रेल के 18वें ओवर में पांच छक्के जड़कर हारी बाजी राजस्थान के नाम कर दी। जब तक संजू सैमसन पिच पर टिके थे तब राहुल तेवतिया एक एक रन बनाने के लिए संषर्ष करते दिख रहे थे। कॉट्रेल के खिलाफ हमला करने से पहले वो 23 गेंद में 17 रन बनाकर खेल रहे थे लेकिन 18वें ओवर में तेवतिया ने गियर बदलते हुए एक एक करके शेल्डन कॉट्रेल की गेंद पर पांच छक्के जड़ दिए। पहली चार गेंदों पर उन्होंने चार छक्के जड़े पांचवीं गेंद पर वो शॉट खेलने से चूक गए लेकिन छठी गेंद पर एक बार फिर छक्का जड़ दिया।
तेवतिया ने 31 गेंद में 53 रन की पारी खेलकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पहली 23 गेंदों 17 तो अंतिम 8 गेंद में 36 रन बनाए। इस पारी के दौरान उन्होंने कोई चौका नहीं जड़ा लेकिन सात छक्के जड़े। उन्होंने 30 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया।
इस ओवर से पहले तीन ओवर में जीत के लिए 18 गेंद में 51 रन की जरूरत थी लेकिन छह गेंद बाद राजस्थान रॉयल्स के सामने 12 गेंद पर 21 रन बनाने थे और इस 9 गेंद में 21 रन बनाकर राजस्थान ने आईपीएल इतिहास में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल कर ली।