- राजस्थान ने पंजाब को रोमांचक मैच में दी चार विकेट से मात
- राजस्थान ने किया आईपीएल इतिहास में सबसे बड़ी लक्ष्य का पीछा
- राहुल तेवतिया ने एक ओवर में पांच छक्के जड़कर पलट दी बाजी
IPL 2020 Updated POINTS TABLE: राजस्थान रॉयल्स की टीम ने धमाकेदार अंदाज में किंग्स इलेवन पंजाब को मात देकर सीजन में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। जीत के लिए मिले 224 रन के लक्ष्य को राजस्थान की टीम ने संजू सैमसन और राहुल तेवतिया की धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत 3 गेंद रहते हासिल कर लिया। पंजाब की किस्मत ने उसका एक बार फिर साथ नहीं दिया और तीसरे मैच में दूसरी बार जीती बाजी गंवानी पड़ी है। राजस्थान पंजाब के बीच मुकाबले के बाद अंकतालिका, पर्पल कैप और ऑरेंज कैप की सूची में बड़े बदलाव हुए हैं। आइएस उसपर नजर डालें।
IPL 2020 की अंक तालिका की ताजा स्थिति (किंग्स इलेवन पंजाब-राजस्थान रॉयल्स मुकाबले के बाद)
ओरेंज कैप (सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज)
केएल राहुल (किंग्स इलेवन पंजाब) - 3 मैचों में 222 रन
मयंक अग्रवाल (पंजाब) - 3 मैच में 221 रन
फॉफ डुप्सेसी( चेन्नई) - 3 मैच में 173 रन
संजू सैमसन (राजस्थान) - 2 मैच में 159 रन
स्टीव स्मिथ (राजस्थान) - 2 मैच 119 रन
पर्पल कैप (सबसे अधिक विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज) - औसत के हिसाब से
मोहम्मद शमी (किंग्स इलेवन पंजाब) - 3 मैच 7 विकेट(पर्पल कैप)
कगिसो रबाडा (दिल्ली) - 2 मैच में 5 विकेट
शेल्डन कॉट्रेल (पंजाब) - 3 मैच में 5 विकेट
सैम कुरन (चेन्नई) - 3 मैच में 5 विकेट
युजवेंद्र चहल (बैंगलोर) - 2 मैच में 4 विकेट