शुक्रवार रात किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मैच में राजस्थान ने जीत दर्ज करके प्लेऑफ की दौड़ को फिर से रोमांचक बना दिया है। राजस्थान रॉयल्स ने इस मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज की और अंक तालिका में लंबी छलांग लगा ली। ये दोनों ही टीमों का 13वां मुकाबला था यानी अब दोनों का एक-एक मैच बाकी है।
राजस्थान रॉयल्स ने अब सातवें पायदान से छलांग लगाकर पांचवें पायदान पर कब्जा जमा लिया है। अब चौथे नंबर पर मौजूद पंजाब की टीम और पांचवें स्थान पर राजस्थान रॉयल्स, दोनों के 12-12 अंक हैं, बस नेट रन रेट में फर्क है जिसका फैसला दोनों के आखिरी मैच के बाद हो जाएगा।
राजस्थान-पंजाब मैच के बाद IPL 2020 की ताजा अंक तालिका
- मुंबई इंडियंस - 12 मैच, 8 जीते, 4 हारे, 16 अंक (नेट रन रेट 1.186) QUALIFIED for Playoffs (प्लेऑफ में पहुंची)
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - 12 मैच, 7 जीते, 5 हारे, 14 अंक (नेट रन रेट 0.048)
- दिल्ली कैपिटल्स - 12 मैच, 7 जीते, 5 हारे, 14 अंक (नेट रन रेट 0.030)
- किंग्स इलेवन पंजाब - 13 मैच, 6 जीते, 7 हारे, 12 अंक (नेट रन रेट -0.133)
- राजस्थान रॉयल्स - 13 मैच, 6 जीते, 7 हारे, 12 अंक (नेट रन रेट- -0.377)
- कोलकाता नाइट राइडर्स - 13 मैच, 6 जीते, 7 हारे, 12 अंक (नेट रन रेट -0.467)
- सनराइजर्स हैदराबाद - 12 मैच, 5 जीते, 7 हारे, 10 अंक (नेट रन रेट 0.396)
- चेन्नई सुपर किंग्स - 13 मैच, 5 जीते, 8 हारे, 10 अंक (नेट रन रेट- -0.532)
ऑरेंज कैप (अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज)
1. केएल राहुल (किंग्स इलेवन पंजाब) - 13 मैच में 641 रन (ऑरेंज कैप)
2. शिखर धवन (दिल्ली कैपिटल्स) - 12 मैच में 471 रन
3. डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद) - 12 मैच में 436 रन
4. विराट कोहली (बैंगलोर) - 12 मैच में 424 रन
5. देवदत्त पडिक्कल (बैंगलोर) - 12 मैच में 417 रन
पर्पल कैप (अब तक सबसे अधिक विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज) - इकॉनमी के हिसाब से
1. कगिसो रबाडा (दिल्ली कैपिटल्स) 12 मैच में 23 विकेट (पर्पल कैप)
2. जसप्रीत बुमराह (मुंबई) - 12 मैच में 20 विकेट
3. मोहम्मद शमी (पंजाब) - 13 मैच में 20 विकेट.
4. जोफ्रा आर्चर (राजस्थान) - 13 मैच में 19 विकेट
5. युजवेंद्र चहल (बैंगलोर) - 12 मैच में 18 विकेट