- आईपीएल 2020 में कोलकाता-बैंगलोर आमने-सामने
- कोलकाता नाइट राइडर्स 84 रन पर सिमटी
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाजों ने मचाया धमाल, 8 विकेट से जीता मैच
आईपीएल 2020 के 39वें मैच में बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इस मैच में केकेआर ने आंद्रे रसेल और शिवम मावी की जगह टॉम बैंटन और प्रसिद्ध कृष्णा को जबकि बेंगलोर ने शाहबाज अहमद के स्थान पर मोहम्मद सिराज को अंतिम एकादश में रखा गया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर सिर्फ 84 रन ही बना सकी। जवाब में बैंगलोर ने सिर्फ 2 विकेट गंवाते हुए 13.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी
कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2020 के इस मुकाबले में बेहद खराब प्रदर्शन किया। उनका पूरा शीर्ष क्रम लड़खड़ाता चला गया और देखते-देखते 20 ओवर में वे कुल 84 रन ही बना सके। कैसा रहा उनकी टीम का स्कोरकार्ड, आइए जानते हैं।
- शुभमन गिल - 1 रन पर कैच आउट - सैनी ने लिया विकेट (स्कोर- 3/1)
- राहुल त्रिपाठी - 1 रन पर कैच आउट - सिराज ने लिया विकेट (स्कोर- 3/2)
- नीतीश राणा - 0 पर बोल्ड - सिराज ने लिया विकेट (स्कोर- 3/3)
- टॉम बैंटन - 10 रन पर कैच आउट - सिराज ने लिया विकेट (स्कोर- 14/4)
- दिनेश कार्तिक - 4 रन पर LBW - चहल ने लिया विकेट (स्कोर- 32/5)
- पैट कमिंस - 4 रन पर कैच आउट - चहल ने लिया विकेट (स्कोर- 40/6)
- इयोन मोर्गन - 30 रन पर कैच आउट - सुंदर ने लिया विकेट (57/7)
- कुलदीप यादव - नाबाद 12
- ल्यूक फर्गुसन - नाबाद 19
बैंगलोर की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज मोहम्मद सिराज रहे जिन्होंने 4 ओवर में 2 मेडन फेंकते हुए कुल 8 रन देकर 3 विकेट लिए। उनके अलावा चहल ने 2 विकेट लिए। जबकि सैनी और सुंदर ने 1-1 विकेट लिया।
बैंगलोर का जवाब
जवाब में उतरी बैंगलोर की टीम की तरफ से देवदत्त पडिक्कल ने 17 गेंदों पर 25 रन और आरोन फिंच ने 21 गेंदों पर 16 रन बनाए। इनके आउट होने के बाद विराट कोहली (नाबाद 18 रन) और गुरकीरत सिंह (नाबाद 21) ने अपनी टीम को 13.3 ओवर में लक्ष्य तक पहुंचाया और 8 विकेट से जीत दर्ज कराई।