- चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद - आईपीएल 2021 - 44वां मैच
- चेन्नई सुपर किंग्स के युवा ओपनर रुतुराज गायकवाड़ का धमाल जारी
- रुतुराज गायकवाड़ ने एक बार फिर खेली महत्वपूर्ण पारी
चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2021 के 44वें मैच में शारजाह के मैदान पर एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स का दबदबा दिखा। अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर मौजूद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम यहां भी विरोधी टीम के पसीने छुड़ाती नजर आई। इस मुकाबले में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोते हुए सिर्फ 134 रन ही बना सकी, लेकिन ये पिच इतनी आसान नहीं है और इस पर जवाब देना भी आसान नहीं था। फिर भी जब आपके पास रुतुराज गायकवाड़ और फाफ डुप्लेसिस जैसे ओपनर हों, तो कोई भी लक्ष्य आसान है।
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 135 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी और इस धीमी पिच पर एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स की सलामी जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर शानदार शुरुआत दी। हम यहां बात करने जा रहे हैं 24 वर्षीय ओपनर रुतुराज गायकवाड़ की जो अब चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य खिलाड़ियों में से एक बन गए हैं और शायद पिछले दो साल में उनके प्रदर्शन को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि वो अब लंबे समय तक इस टीम का हिस्सा रहेंगे।
IPL 2021 CSK vs SRH: चेन्नई-हैदराबाद मैच का पूरा स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें
रुतुराज गायकवाड़ी की पारी
हैदराबाद के खिलाफ इस मैच में रुतुराज गायकवाड़ ने एक बार फिर अपनी टीम की तरफ से तेज शुरुआत की और अपना काम करके ही वो आउट हुए। रुतुराज ने 38 गेंदों में 45 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। रुतुराज गायकवाड़ ने पहले मैच में अर्धशतक जड़ा था जबकि उसके बाद दो बार वो अपने अर्धशतक से चूके हैं।
नहीं थम रहा है रुतुराज का बल्ला, ये हैं पिछली कुछ पारियां
1. मुंबई इंडियंस के खिलाफ - 58 गेंदों में नाबाद 88 रन
2. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ - 26 गेंदों में 38 रन
3. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ - 28 गेंदों में 40 रन
4. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ - 38 गेंदों में 45 रन
फाफ डु्प्लेसिस के साथ साझेदारी और पिछले सीजन का धमाल
इसके अलावा रुतुराज गायकवाड़ ने फाफ डुप्लेसिस के साथ पहले विकेट के लिए 61 गेंदों में 75 रनो की साझेदारी को भी अंजाम दिया। दोनों की इस शानदार पार्टनरशिप ने हैदराबाद के गेंदबाजों को बैकफुट पर ढकेलने का काम किया। फाफ डुप्लेसिस ने 36 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली। आईपीएल 2021 में इस जोड़ी के नाम सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड बन गया है।
रुतुराज का भा गया है यूएई
वैसे, रुतुराज गायकवाड़ को यूएई काफी भा रहा है। पिछले आईपीएल सीजन में यूएई में खेलते हुए वो पहली बार सबकी नजरों में आए थे। उस सीजन में उन्होंने 6 पारियों में 3 अर्धशतक जड़ते हुए 204 रन बनाए थे।