- संजू सैमसन ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में तेजी से पारी शुरू करने की वजह बताई
- सैमसन ने कहा कि अगर विराट कोहली बल्लेबाजी को तैयार हो तो आप 10 गेंदें बर्बाद नहीं कर सकते
- संजू सैमसन को आईपीएल शुरू होने का बेसब्री से है इंतजार
नई दिल्ली: टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने कहा कि फटाफट क्रिकेट में एक बल्लेबाज को तेजी से रन बनाने की जरूरत होती है। बता दें कि सैमसन को इस साल श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी प्रतिभा साबित करने का मौका मिला था। संजू सैमसन ने कहा कि अगर विराट कोहली पैड पहनकर अगले बल्लेबाज के रूप में तैयार हो, तो आप 10 गेंदें बर्बाद नहीं कर सकते। सैमसन को श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ जो मौके मिले, वो उसमें खुद को साबित करने में कामयाब नहीं हुए।
हालांकि, संजू सैमसन का अब पूरा ध्यान आईपीएल पर लगा है। स्पोर्ट्स्टार को दिए इंटरव्यू में संजू सैमसन ने कहा, 'टी20 क्रिकेट में आपको तेजी से रन बनाने होते हैं। मैं आईपीएल में इतने सालों से यही करता आ रहा हूं। जब विराट कोहली अगले बल्लेबाज के रूप में पैड पहनकर बैठे हो, तो आप 10 गेंदें बर्बाद नहीं कर सकते। हर क्रिकेटर की तरह मैं भी आईपीएल के शुरू होने का बेकरारी से इंतजार कर रहा हूं। मेरे ख्याल से आईपीएल के शुरू होने से खिलाड़ियों ही नहीं बल्कि पूरे भारत और शेष क्रिकेट दुनिया की भावनाएं ऊपर उठेगी।'
संजू सैमसन अपनी बल्लेबाजी के बारे में बहुत सोचते हैं
सैमसन ने आगे कहा, 'हमें तीन ग्राउंड्स पर कई मैच खेलने होंगे, लेकिन वहां के विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छे हैं। टी20 क्रिकेट में आप किसी भी पिच पर रन बना सकते हैं।' सैमसन अपनी तकनीक और शैली पर काम कर रहे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 यूएई में 19 सितंबर से शुरू होने वाला है। इस बारे में बात करते हुए संजू सैमसन ने कहा, 'मैं अपने क्रिकेट के बारे में बहुत सोच रहा हूं। मैं अपनी तकनीक को ज्यादा बेहतर करने पर ध्यान दे रहा हूं। मगर वैसे ही बल्लेबाजी करना चाहता हूं, जैसी करता रहा हूं।'
उन्होंने आगे कहा, 'अगर आप करीब से मेरी बल्लेबाजी देखेंगे, तो पता चलेगा कि मैंने अपनी टीम के लिए बाद में ज्यादा मुकाबले जीते हैं। हालांकि, वहा ज्यादा फेल भी हुआ। यह मेरे लिए ठीक है। मेरे लिए व्यक्तिगत प्रदर्शन से ज्यादा टीम का प्रदर्शन मायने रखता है।'