- आधुनिक युग में इस बल्लेबाज जैसा बनना चाहते हैं सुनील गावस्कर
- गावस्कर ने कहा कि वह टी20 क्रिकेट का बहुत आनंद उठाते हैं
- गावस्कर ने कहा कि टी20 क्रिकेट में उम्दा शॉट देखकर वो कई बार निशब्द हो जाते हैं
नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने स्वीकार किया कि वह टी20 क्रिकेट के प्रशंसक है। उनकी पीढ़ी के कई खिलाड़ी इस प्रारूप को पसंद नहीं करते हैं। गावस्कर ने कई पहलुओं पर प्रकाश डाला, जिसने इस प्रारूप को रोचक बनाया है। टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा कि जब बल्लेबाजों को टी20 क्रिकेट में उम्दा शॉट्स लगाते देखते हैं तो वो कई बार निशब्द हो जाते हैं ।
गावस्कर ने द एनालिस्ट इंसाइड पॉडकास्ट में कहा, 'मुझे पता है कि मेरे जमाने के कई लोग टी20 प्रारूप से खुश नहीं हैं। मगर मुझे यह पसंद आता है। मेरा इससे लगाव का साधारण कारण है कि आपको पता है कि ये 3 घंटे का मैच है और नतीजा मिलना है। इसमें आपको काफी एक्शन देखने को मिलता है। जब कोई स्विच हिट या रिवर्स स्वीप खेलता है तो मैं अपनी कुर्सी से उठ जाता हूं क्योंकि मुझे यह शानदार और अतुल्नीय शॉट लगते हैं। इस तरह छक्का जमाने के लिए काफी शैली की जरूरत होती है।'
गावस्कर उस युग के हैं जहां टेस्ट मैच क्रिकेट में बल्लेबाजी का मतलब आराम से बल्लेबाजी करना था। हालांकि, आधुनिक दिनों के क्रिकेट के प्रति अपने लगाव को गावस्कर ने नहीं छिपाया और कहा कि टी20 में जिस तरह बल्लेबाजी की जाती है, उसके वह बड़े प्रशंसक हैं।
एबी डिविलियर्स जैसी बल्लेबाजी करना चाहते हैं गावस्कर
लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर सुनील गावस्कर से जब पूछा गया कि आधुनिक युग में एक बल्लेबाज का नाम बताए, जिसकी तरह वो बल्लेबाजी करना चाहते हैं तो पूर्व भारतीय कप्तान का जवाब हैरानीभरा नहीं लगा। गावस्कर ने कहा, 'एबी डिविलियर्स। उनके जैसी बल्लेबाजी करना चाहता हूं। आपको पता है कि 360 डिग्री हर जगह शॉट खेल लेता है। मेरा मतलब वो ऐसा खेलता है कि नेट पर अभ्यास कर रहा हो।'
पूर्व भारतीय कप्तान ने आगे कहा, 'एबीडी ने बल्लेबाजी को बहुत आसान बना दिया है। वह लंबे शॉट जमाता है और उसके खेलने का अंदाज भी बहुत शानदार है। जब वो उस तरह के शॉट्स खेलता है तो मुझे उसके बल्ले का फॉलो थ्रू देखने में मजा आता है, जो कंधे के ऊपर से आता है। उसके पंच शॉट काफी बेहतरीन होते हैं। मुझे उसको बल्लेबाजी करते देखना पसंद है।'