- सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने 5 खिलाड़ियों को किया बाहर
- SRH के कुछ बड़े नामों की भी हुई छुट्टी
- टीम को सबसे ज्यादा शाकिब अल हसन की कमी खलेगी
आईपीएल 2020 नीलामी से पहले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने भी उन खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है जिनको उन्होंने बरकरार रखा है या टीम से बाहर किया है। हैदराबाद की तरफ से जिस सबसे बड़े नाम की छुट्टी होती नजर आई है, वो हैं ऑलराउंडर यूसुफ पठान। वहीं अगर बात करें एक अन्य बड़े खिलाड़ी की तो बांग्लादेशी दिग्गज शाकिब अल हसन को भी रिलीज कर दिया गया है क्योंकि उन पर आईसीसी द्वारा 2 साल का प्रतिबंध लगाया गया है।
सनराइजर्स हैदराबाद की कमान एक बार फिर केन विलियम्सन के हाथों में होगी। टीम के पांच खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। इसमें न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल का नाम भी शामिल है जो लगातार फॉर्म से बाहर चल रहे थे। टीम को शाकिब अल हसन की कमी इस बार खलेगी लेकिन प्रतिबंध झेल रहे शाकिब को रिलीज करने के अलावा हैदराबाद के पास कोई विकल्प नहीं था।
सनराइजर्स हैदराबाद की रिलीज्ड लिस्ट (Released players)
दीपक हुड्डा, मार्टिन गुप्टिल, रिकी भुई, शाकिब अल हसन, यूसुफ पठान।
सनराइजर्स हैदराबाद की रिटेन्ड लिस्ट (Retained players)
केन विलियम्सन, डेविड वॉर्नर, मनीष पांडे, विजय शंकर, राशिद खान, मोहम्मद नबी, अभिषेक शर्मा, जॉनी बेयर्स्टो, रिद्धिमान साहा, श्रीवत्स गोस्वामी, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल, शाहबाद नदीम, बिली स्टेनलेक, बासिल थंपी और टी नटराजन।