- राजस्थान रॉयल्स ने आरसीबी को 7 विकेट से हराया
- बोल्ट ने आईपीएल 2022 में अब तक 15 मैचों में 15 विकेट लिए
- राजस्थान रॉयल्स आईपीएल फाइनल में गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी
अहमदाबाद: राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने अपनी आईपीएल की जर्सी एक फैन को भेंट की। राजस्थान रॉयल्स ने शुक्रवार को आईपीएल 2022 के दूसरे क्वालीफायर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को सात विकेट से पटखनी देकर फाइनल में प्रवेश किया। रॉयल्स के ट्विटर हैंडल ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें देखने को मिला कि बोल्ट ने अपनी जर्सी उतारकर एक युवा बच्चे को दी। युवा ने भी अपनी टी-शर्ट उतारी, जिससे पहले बोल्ट ने कहा कि उन्हें इसकी जरूरत नहीं है।
बोल्ट ने अपनी जर्सी राजस्थान रॉयल्स के एक सदस्य को दी, जिसने वो युवा बच्चे तक पहुंचाई। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज से जर्सी पाने के बाद युवा खुश हुआ और उसे पहन लिया। बोल्ट ने आईपीएल 2022 में प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 15 मैचों में 8.24 की इकोनॉमी से 15 विकेट लिए हैं। रॉयल्स ने फाइनल में क्वालीफाई किया, जहां उसका सामना गुजरात टाइटंस से होगा।
मैच के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा, 'यह बेहद मुश्किल था, लेकिन हम आईपीएल में बार-बार वापसी करने के आदी हैं। यह एक बड़ा टूर्नामेंट है, यहां आपके प्रदर्शन में उतार-चढ़ाव होते हैं। हम पहले भी मैच गंवा चुके हैं ऐसे में पता था कि हार के बाद वापसी कैसे करते हैं।'
अहमदाबाद की पिच के बारे में सैमसन ने कहा, 'पिच पर शुरुआत में गेंद रुककर आ रही थी और तेज गेंदबाजों के लिए मददगार थी। पिच पर उछाल भी था जिसने स्पिनर्स के खिलाफ बड़े शॉट खेलना आसान हो गया था लेकिन हमारे तेज गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की। वो गति में अच्छी तरह बदलाव कर रहे थे।'
सैमसन ने कहा, 'प्रसिद्ध कृष्णा और मैकॉय ने अच्छी बॉलिंग की। उनके बीच हुई साझेदारी हमारे लिए मददगार साबित हुई। हमाने पारी का अंत अच्छी तरह किया, हमने बीच के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की लेकिन अंत के ओवरों में अच्छा करना था क्योंकि हम यह अच्छी तरह जानते हैं कि दिनेश कार्तिक और ग्लेन मैक्सवेल आखिरी के ओवरों में कितने खतरनाक हो सकते हैं। हमारे पास लक्ष्य को हासिल करने का कौशल और क्षमता थी और हम ऐसा करने में सफल हुए।'