- आईपीएल 2020 में सर्वाधिक रन और विकेट
- बल्लेबाजों की सूची में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान अब भी बरकरार
- गेंदबाजों में बुमराह को पीछे छोड़ने किसी के लिए नहीं होगा आसान
नई दिल्लीः आईपीएल 2020 के प्लेऑफ में शुक्रवार को एलिमिनेटर मुकाबला खेला गया। इस 'करो या मरो' वाले अहम मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मात देकर दूसरे क्वालीफायर के लिए अपनी जगह पक्की कर ली जहां उनको पहले क्वालीफायर में हारने वाली दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ना होगा। वहीं विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल 2020 से बाहर हो गई है। दिल्ली और हैदराबाद में से जो भी दूसरा क्वालीफायर जीता वो फाइनल में मुंबई इंडियंस से भिड़ेगा।
इस आईपीएल सीजन में ओरेंज कैप (सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी) और पर्पल कैप (सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी) आए दिन बदलते रहे हैं, लेकिन पिछले कुछ मुकाबलों से इस लिस्ट में थोड़ा ठहराव आ चुका है। अब टूर्नामेंट में कुल दो मुकाबले बाकी हैं। आपके सामने रखते हैं अब तक सर्वाधिक रन और सर्वाधिक विकेट लेने वाले टॉप-5 खिलाड़ियों की लिस्ट, खुद तय करिए कि अंत में कौन-कौन से खिलाड़ी कैप पर कब्जा कर सकते हैं।
ओरेंज कैप (IPL 2020 में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज)
- केएल राहुल (किंग्स इलेवन पंजाब) - 14 मैच में 670 रन (ऑरेंज कैप)
- डेविड वॉर्नर (हैदरबाद) - 15 मैचों में 546 रन
- शिखर धवन (दिल्ली) - 15 मैचों में 525 रन
- इशान किशन (मुंबई) - 13 मैचों में 483 रन
- क्विंटन डी कॉक (मुंबई) - 15 मैचों में 483 रन
पर्पल कैप (IPL 2020 में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज)
- जसप्रीत बुमराह (मुंबई) - 15 मैचों में 27 विकेट (पर्पल कप)
- कगिसो रबाडा (दिल्ली) - 15 मैचों में 25 विकेट
- ट्रेंट बोल्ट (मुंबई) - 14 मैचों में 22 विकेट
- युजवेंद्र चहल (बैंगलोर) - 15 मैचों में 21 विकेट
- जोफ्रा आर्चर (राजस्थान) - 14 मैचों में 20 विकेट