लाइव टीवी

Virat Kohli 9K: विराट कोहली का एक और बड़ा कमाल, 9 हजारी बनने वाले सातवें क्रिकेटर

Updated Oct 05, 2020 | 22:24 IST

Virat Kohli T20 runs: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने क्रिकेट के मैदान पर एक और खास आंकड़ा अपने नाम कर लिया है। उन्होंने टी20 क्रिकेट में वो कमाल किया है जो आज तक कोई भारतीय नहीं कर सका।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspPTI
विराट कोहली ने 9 हजार टी20 रन पूरे किए (फाइल)
मुख्य बातें
  • विराट कोहली ने एक और खास रिकॉर्ड किया अपने नाम
  • टी20 क्रिकेट में 9 हजारी बनने वाले सातवें क्रिकेटर
  • ऐसा करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने विराट कोहली

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) लगातार रिकॉर्ड्स के शिखर पर चढ़ते आए हैं और सोमवार को उन्होंने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लिया। विराट कोहली टी20 क्रिकेट (अंतरराष्ट्रीय और अन्य मैच) में 9000 रन बनाने वाले दुनिया के सातवें खिलाड़ी बन गए हैं। वो ऐसा करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर हैं।

सोमवार को जब विराट कोहली दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल 2020 मैच में उतरे तब उनको 9000 के आंकड़े तक पहुंचने के लिए 10 रनों की दरकार थी। पिछले मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाने वाले इस दिग्गज बल्लेबाज ने आसानी से अपने 10 रन पूरे किए और 9000 टी20 रन बनाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए।

विराट कोहली के अलावा 9 हजारी टी20 क्लब में छह और खिलाड़ी शामिल हैं। इनमें से कोई भी भारतीय नहीं है। इस लिस्ट में मौजूद कुछ खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं जबकि कुछ अब भी सक्रिय हैं। आइए जानते हैं कि कब किसने ये आंकड़ा हासिल किया और अब उनके कितने रन हैं टी20 क्रिकेट में..

1. क्रिस गेल (2016 में 9 हजारी बने) -  अब 13296 रन

2. कीरोन पोलार्ड (2019 में 9 हजारी बने) - अब 10370 रन

3. शोएब मलिक (2019 में 9 हजारी बने) -  अब 9926 रन

4. ब्रैंडन मैकुलम (2018 में 9 हजारी बने) - 9922 रन

5. डेविड वॉर्नर (2019 में 9 हजारी बने) - 9451 रन

6. आरोन फिंच (2020 में 9 हजारी बने) - 9148 रन

7. विराट कोहली (2020 में 9 हजारी बने) - 9000+*

विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जहां भारत की तरफ से खेलते हैं, वहीं इसके अलावा वो दुनिया की सिर्फ एक टी20 लीग (आईपीएल) में खेलते हैं। जबकि इस लिस्ट में मौजूद बाकी धुरंधर साल भर तमाम देशों की टी20 लीग में खेलते हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।