ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को भारतीय टीम में नहीं चुने जाने पर कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटर नाराजगी जता चुके हैं। रोहित को चोटिल होने के कारण टीम में जगह नहीं दी गई थी, लेकिन वह मंगलवार को आईपीएल 2020 के अंतिम लीग मैच में सनजराइजर्स हैदराबाद खेलते नजर आए। उनके मैदान पर उतरने से सभी लोग हैरान नजर आए। भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी इसपर अपनी राय का इजहार किया है। उन्होंने टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री पर निशाना साधा है। दरअसल, शास्त्री ने हाल में कहा था कि वह चयन समीति का हिस्सा नहीं थे, इसलिए रोहित को दौरे के लिए टीम में शामिल करना या न करना उनका फैसला नहीं था।
'शास्त्री के बयान से सहमत नहीं'
वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकब्ज से कहा, 'मुझे नहीं लगता है कि ऐसा संभव हो सकता है कि रवि शास्त्री को रोहित की चोट के बारे में कोई जानकारी न हो। वह चयन समिति का हिस्सा नहीं थे, लेकिन चयनकर्ता एक या दो दिन पहले ही उनकी राय जरूर लेते होंगे कि इस बारे में वो क्या सोचते हैं।' उन्होंने कहा, 'मैं रवि शास्त्री के इस बयान से सहमत नहीं हूं कि वह चयन समिति का हिस्सा नहीं हैं। यहां तक कि अगर वह आधिकारिक रूप से नहीं है तो भी चयनकर्ता कोच और कप्तान से गैर आधिकारिक रूप से यह पूछते हैं कि आस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में किसे होना चाहिए।'
'किसी और को लिया जा सकता था'
उन्होंने कहा, 'मैं यह देखकर हैरान हूं कि जो खिलाड़ी अपनी फ्रेंचाइजी के लिए खेलने को तैयार है उसका चयन अपने देश की टीम में खेलने के लिए नहीं हुआ। ये बीसीसीआई की ओर से कुप्रबंधन है। उनको पूरी जानकारी लेनी चाहिए थी कि अगर वो अपनी आईपीएल टीम के लिए खेल सकते हैं तो उन्हें भारतीय टीम में भी रख सकते थे।' सहवाग ने आगे कहा, 'अगर वह चोटिल होते तो उनकी जगह किसी और को टीम में शामिल किया जा सकता था। लेकिन उन्हें भारतीय टीम में नहीं चुना गया, यह मुझे समझ नहीं आता। यह अजीब है। अब, आप क्या करेंगे? वह पिछले मैच में हैदराबाद के खिलाफ खेले थे। वह प्लेऑफ में खेलेंगे। वह कह रहा है मैं फिट हूं। फिर भी आपने उन्हें क्यों नहीं चुना।'
वापसी पर क्या बोले रोहित शर्मा
रोहित शर्मा किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 18 अक्टूबर को खेले गए मैच में चोटिल हो गए थे। उनकी बाएं पैर की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था, जिसके बाद वह मैदान पर नहीं उतरे। लेकिन चार मैच के बाद जब रोहित हैदराबाद के खिलाफ टीम में लौटे तो उन्होंने अपनी चोट के बारे में बताया। उन्होंने मैच के बाद कहा, 'मैदान पर लौटकर अच्छा लग रहा है। कुछ मैच और खेलने हैं और फिर देखते हैं कि कैसा रहता है। हैमस्ट्रिंग अब पूरी तरह से ठीक है।' बता दें कि ने मैच में रोहित ने सात गेंदें खेलकर 4 रन बनाए। इस मैच में मुंबई को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।