लाइव टीवी

पंजाब किंग्‍स के लिए कौन करेगा ओपनिंग? क्रिस गेल किस नंबर पर खेलेंगे? बल्‍लेबाजी कोच ने किया खुलासा

Updated Apr 05, 2021 | 18:32 IST

Chris Gayle: पंजाब किंग्‍स के बल्‍लेबाजी कोच वसीम जाफर ने आईपीएल 2021 से पहले अपनी टीम के बल्‍लेबाजी क्रम के बारे में बड़ा खुलासा किया है। जाफर ने बताया कि आगामी सीजन में पंजाब के लिए कौन ओपनिंग करेगा।

Loading ...
क्रिस गेल
मुख्य बातें
  • वसीम जाफर ने बताया कि पंजाब किंग्‍स के लिए ओपनिंग कौन करेगा
  • वसीम जाफर ने क्रिस गेल के लिए नंबर-3 को उपयुक्‍त बताया
  • जाफर ने उम्‍मीद जताई कि इस बार उनकी टीम बेहतर प्रदर्शन करने में कामयाब होगी

नई दिल्‍ली: पूर्व भारतीय ओपनर और पंजाब किंग्‍स के बल्‍लेबाजी कोच वसीम जाफर ने आगामी आईपीएल में अपनी टीम के बल्‍लेबाजी क्रम को लेकर खुलासा किया है। जाफर ने कहा कि आईपीएल 2021 में पंजाब किंग्‍स की तरफ से पारी की शुरूआत केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ही करेंगे। इसके अलावा जाफर का मानना है कि क्रिस गेल को तीसरे नंबर पर आजमाया जाएगा। जाफर ने कहा कि राहुल-मयंक की ओपनिंग जोड़ी में छेड़छाड़ की कोई जरूरत नहीं दिखती।

जाफर ने इंसाइडस्‍पोर्ट डॉट को को दिए इंटरव्‍यू में कहा, 'पिछले साल हमारी टीम के लिए केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने ओपनिंग पर शानदार काम किया। क्रिस गेल तीसरे नंबर पर उतरेंगे। यह उनके और टीम के लिए नया प्रयोग होगा। गेल तीसरे नंबर पर आकर विरोधी टीम के स्पिनर्स और मिडिल ओवर्स में गेंदबाजों पर दबाव बनाएंगे। मयंक, केएल और गेल ने खूब रन बनाए हैं। ओपनिंग जोड़ी शानदार फॉर्म में हैं। यह हमारे शीर्ष खिलाड़ी हैं। मुझे कोई कारण नहीं दिखता कि बल्‍लेबाजी क्रम में कोई छेड़छाड़ की जाए। उम्‍मीद है कि हम केएल, मयंक और गेल के साथ टॉप ऑर्डर में उतरे। मेरा मानना है कि टूर्नामेंट में हमारा सर्वश्रेष्‍ठ शीर्ष ऑर्डर में से एक है।'

बता दें कि आईपीएल 2020 में केएल राहुल ने शानदार फॉर्म का प्रदर्शन करते हुए 14 मैचों में 670 रन बनाए थे। वहीं मयंक अग्रवाल ने 11 मैचों में 424 रन बनाए थे। क्रिस गेल ने 7 मैचों में 228 रन बनाए थे। पंजाब किंग्‍स के पिछले साल के प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए वसीम जाफर ने कहा, 'पिछले साल हम करीबी मुकाबले हारे थे। हमने अच्‍छा खेल दिखाया था। हम कुछ मैच 1 या दो रन से हारे। हमें वह मैच जीतना चाहिए थे। हम जीत से सेंटीमीटर दूर थे। फिर लगातार 5 मैच जीतने से टीम के चरित्र का पता चला। यह पिछले साल से सबसे सकारात्‍मक पक्ष रहा। इस साल हमारी टीम ज्‍यादा संतुलित है।'

पंजाब किंग्‍स की ये है सबसे बड़ी चुनौती

वसीम जाफर ने आगे कहा, 'हमारे दोनों लेग स्पिनर जरूरी हैं। हमारे पास दो तेज गेंदबाज हैं, जो 145 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं और हमारे पास अच्‍छे ऑलराउंडर्स हैं। हमारी टीम में काफी गहराई है और काफी विकल्‍प हैं। हमारी सबसे बड़ी चुनौती अच्‍छी शुरूआत करना है। एक बार टूर्नामेंट शुरू होगा तो दबाव हट जाएगा। मैं सकारात्‍मक पक्ष पर ध्‍यान दे रही हूं। मुझे उम्‍मीद है कि हम अपनी पुरानी गलतियों से सबक लेंगे और पूरे टूर्नामेंट में लय बरकरार रखेंगे। इस बार हम प्‍लेऑफ में पहुंचने से कम कुछ भी नहीं सोच रहे हैं।'

भारत में एक बार फिर कोविड-19 की स्थिति बिगड़ती जा रही है और इस बारे में बात करते हुए जाफर ने कहा कि उनकी टीम इस बात की चिंता नहीं कर रही है कि बबल के बाहर क्‍या हो रहा है। जाफर ने कहा, 'हमें मुंबई के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं। हमारे खिलाड़ी आईपीएल में बबल में रहेंगे। अन्‍य अधिकारियों और सपोर्ट स्‍टाफ का अपना बबल है। बबल के बाहर जो भी हो, उससे हमें फर्क नहीं पड़ेगा। उम्‍मीद है कि स्थिति जल्‍दी ठीक होगी।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।