- आईपीएल 2021 में एक खास खिलाड़ी का हुआ डेब्यू
- पहली बार सिंगापुर का क्रिकेटर आईपीएल खेलने उतरा
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से मैदान पर उतरे टिम डेविड
IPL 2021 RCB vs CSK Tim David Debut: आईपीएल 2021 में शुक्रवार का दिन सिंगापुर और वहां के क्रिकेट फैंस के लिए बेहद खास रहा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शारजाह के ग्राउड पर खेले गए दूसरे चरण के इस मुकाबले में पहली बार सिंगापुर का कोई क्रिकेटर मैदान पर उतरा। इनका नाम है टिम डेविड। उनको रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने शुक्रवार को अपनी शीर्ष-11 में जगह दी। हालांकि इस पहले मैच में वो सिर्फ 1 रन ही बना सके।
टिम डेविड एक ऑलराउंडर हैं। इस खिलाड़ी को आईपीएल नीलामी में तो कोई खरीददार नहीं मिला था लेकिन जब बैंगलोर ने ऑक्शन के बाद खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया तो उसमें टिम डेविड का नाम भी शामिल रहा। उन्हें कीवी खिलाड़ी फिन ऐलेन की जगह शामिल किया गया। इसकी वजह थी दुनिया भर की तमाम टी20 व वनडे क्रिकेट लीग के दौरान इस खिलाड़ी की बेहतरीन बल्लेबाजी। वो शानदार बल्लेबाज होने के साथ-साथ स्पिन बॉलर भी हैं।
कौन हैं टिम डेविड
सिंगापुर में 16 मार्च, 1996 को जन्में टिम डेविड सिंगापुर की राष्ट्रीय टीम से खेलने वाले 6 फीट 5 इंच लंबे खिलाड़ी हैं। अबतक खेले अपने 14 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में 46.50 की औसत और 158.52 के स्ट्राइक रेट से 558 रन बनाए हैं। इसमें 4 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 92 रन का रहा है। इसी दौरान उन्होंने 5 विकेट भी अपने नाम किए हैं। टी20 क्रिकेट में टिम डेविड ने अबतक कुल 49 मैच खेले हैं जिसकी 45 पारियों में उन्होंने 36.59 की औसत और 155.09 के शानदार स्ट्राइक रेट से 1171 रन भी बना चुके हैं।
क्या है खासियत
डेविड बल्लेबाजी के दौरान शानदार छक्के जड़ने में माहिर हैं। टी20 क्रिकेट में वो अबतक 91 चौके और 59 छक्के जड़ चुके हैं। डेविड बिग बैश लीग में अबतक होबार्ट हरीकेन और पर्थ स्कॉचर्स की तरफ से खेल चुके हैं। वहीं पाकिस्तान सुपर लीग में वो लाहौर कलंदर्स के लिए और कैरेबियाई प्रीमियर लीग में सेंट लुसिया किंग्स का भी हिस्सा रह चुके हैं। टिम डेविड अब बैंगलोर के लिए भी बड़ा कमाल कर सकते हैं अगर उनको भरपूर मौके मिले।
इंग्लिश क्रिकेट में मचाया धमाल
टिम डेविड ने हाल ही में सरे क्रिकेट क्वब की ओर से खेलते हुए इंग्लैंड के रॉयल लंदन ब्लास्ट वनडे टूर्नामेंट में ग्लूसटरशर के खिलाफ शानदार शतक(102) जड़कर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया था। 72 गेंद की अपनी इस पारी के दौरान डेविड ने 11 चौके और पांच छक्के जड़े थे। इसके अलावा उन्होंने एक मुकाबले में 140 रनों की धमाकेदार पारी भी खेली थी। टिम डेविड से दुनिया की तमाम टीमों ने काफी उम्मीदें रखी हैं, अब आईपीएल की बारी है।