- महान पाकिस्तानी बल्लेबाज जहीर अब्बास को बेहद पसंद है रोहित शर्मा की बल्लेबाजी
- अब्बास ने कहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को रोहित से बल्लेबाजी सीखना चाहिए
- अब्बास ने कहा कि रोहित अगर मानसिक समायोजन करे तो टेस्ट क्रिकेट में भी सफल होगा
नई दिल्ली: महान पाकिस्तानी बल्लेबाज जहीर अब्बास ने उस भारतीय बल्लेबाज का नाम लिया है, जिसे वो काफी पसंद करते हैं। अब्बास ने भारतीय सीमित ओवर के उप-कप्तान रोहित शर्मा की जमकर तारफ की और उन्हें 'क्लासिकल प्लेयर' करार दिया। अब्बास ने यूट्यूब शो कॉट बिहाइंड में बातचीत करते हुए कहा, 'रोहित शर्मा क्लासिकल बल्लेबाज है। मैं उसे बहुत पसंद करता हूं। वह स्ट्रोक्स रचता है और गेंद को मेरिट पर जाकर खेलता है।'
अब्बास ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 108 शतक जमाए और इसलिए वह 'एशियाई ब्रेडमैन' के नाम से जाने जाते हैं। उन्होंने कहा कि वह हमेशा ध्यान रखते हैं कि कैसे रोहित शर्मा ने बाउंड्री जमाई है। अब्बास ने कहा, 'मेरी आंखें जमी होती है कि वह कैसे स्ट्रोक्स रच रहा है, कैसे वो चौके और छक्के जमा रहा है। जिन खिलाड़ियों के पास स्ट्रोक खेलने की रेंज ज्यादा होती है, वो किसी भी प्रारूप में खेल सकते हैं, वो दुर्लभ ही असफल होंगे।'
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने रोहित को सभी प्रारूपों में सफल बल्लेबाज बताया और कहा कि अगर वो मानसिक समायोजन करें तो टेस्ट क्रिकेट में भी सफल हो सकते हैं। अब्बास ने कहा, 'अगर आप टेस्ट के लिए मानसिक रूप से तैयार हो, तो आप उसी हिसाब से खेलते हो। यही हाल वनडे और टी20 इंटरनेशनल का भी है। यह आपके दिमाग के साथ सामंजस्य बैठाने की बात है। रोहित शर्मा के पास सभी शॉट्स हैं। इसलिए उन्हें किसी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है।'
रोहित शर्मा से सीखना चाहिए: अब्बास
78 टेस्ट में 44.79 की औसत से 5062 रन बनाने वाले अब्बास ने रोहित शर्मा का उदाहरण देते हुए कहा कि अगर पाकिस्तान बल्लेबाजों को महसूस हो कि वो अच्छा है, तो फिर उन्हें फॉलो करना चाहिए। उन्होंने कहा, 'अगर आप कहते हैं कि रोहित शर्मा अच्छा है। तो फिर आपको उससे सीखना चाहिए। उसे देखिए। देखिए वो कैसे खेल रहा है। उसकी तकनीक पर ध्यान दीजिए। मैं हनीफ मोहम्मद और रोहन कन्हाई को देखता और सीखता था। मैं उनके साथ जाकर ट्रेनिंग नहीं करता था। मैं बस उनकी बल्लेबाजी से सीखता था।'
बता दें कि रोहित शर्मा को हाल ही में भारत के सर्वोच्च खेल पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। रोहित शर्मा इस समय यूएई में आईपीएल 2020 की तैयारियों में जुटे हैं, जहां वो मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व करेंगे। आईपीएल 2020 की शुरूआत 19 सितंबर से होगी और उद्घाटन मैच गत चैंपियन मुंबई इंडियंस व चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच होगा।