- Jodhpur Violence का नया वीडियो सामने आया, उपद्रवियों के सामने बेबस दिख रही पुलिस
- यह वीडियो उसी जालोरी गेट का है, जहां पर दंगा हुआ था
- अब तक इस मामले में 23 मामले दर्ज , 19 केस पब्लिक की शिकायत पर दर्ज
Jodhpur Hinsa Updates: जोधपुर में हुई हिंसा का सबसे नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में दंगाई ही पुलिस वालों की जीप को दौड़ा रहे हैं और जीप में बैठे पुलिस वाले भीड़ से बचने के लिए भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। ये वीडियो इतना बताने के लिए काफी है कि गहलोत सरकार में पुलिस किस तरह से दंगाइयों से डरने लगी है। ये वीडियो उसी जालोरी गेट का है जहां पर दंगा हुआ था और बताया जा रहा है कि दंगे से ठीक पहले का ये वीडियो है जिसमें मौके पर दंगाइयों को देखते ही पुलिस वाले अपनी जीप उल्टी लेकर भागने लगे थे।
नया वीडियो आया सामने
यह नया वीडियो ये भी साबित करता है कि दंगाई किस तरह से पूरे इलाके में फैले थे कि पुलिस को उल्टे पैर भागना पड़ा। आप इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहले पुलिस की जीप को भीड़ एक जगह रोकती है और डंडों से हमला करने की कोशिश करती है तो जीप का ड्राइवर उसे आगे बढ़ा देते है लेकिन कुछ दूर जाने पर सामने से भीड़ उसे घेर लेती है जिसके बाद डरे हुए पुलिस वालों को जीप तेजी से रिवर्स कर अपनी जान बचाने के लिए भागना पड़ता है।
Rajasthan: राजस्थान में जोधपुर के बाद अब नागौर में ईद के दौरान हुआ बवाल, पथराव की घटना आई सामने
क्या है वीडियो में
जीप में भागती हुई पुलिस और पीछे से दौड़ते उपद्रवी दिख रहे हैं। फिर चंद सेकंड में ही पुलिस की जीप के सामने से उपद्रवी और पीछे की तरफ भागती पुलिस की गाड़ी..ये ताजा तस्वीर सामने आई है।उसी जोधपुर शहर से..जहां 2 मई को ईद से ठीक पहले हिंसा हुई थी। जीप में बैठे पुलिस वाले भीड़ से बचने के लिए भागते हुए दिखाई दे रहे हैं।.वीडियो से साफ है कि पहले पुलिस की जीप को भीड़ एक जगह रोकती है और डंडों से हमला करने की कोशिश करती है। इसे देखकर जीप का ड्राइवर उसे आगे बढ़ाता है लेकिन उसे ये मालूम नहीं होता है कि जीप अब जिस तरफ जा रही है..मुसीबत उस तरफ भी है।
पुलिस ने 20 लोगों को गिरफ्तार किया है और उन्हें कोर्ट में पेश कर 10 दिन की रिमांड ली गई है। जबकि शांति भंग के आरोप में 201 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल जोधपुर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस खड़ी है। हर तरह से सतर्कता बरती जा रही है कि..फिर से पहले जैसे कोई हालाता ना बने।
Operation Jodhpur: जोधपुर हिंसा में बड़ा खुलासा, ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने बताया सच