- उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में एक दलित छात्रा के साथ गैंगरेप
- गैंगरेप को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- गैंगरेप पीड़िता की अस्पताल में हुई मौत, आरोपियों ने अपहरण कर दिया वारदात को अंजाम
बलरामपुर: उत्तर प्रदेश में रेप की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही हैं। हाथरस में दलित युवती के साथ गैंगरेप की सनसनीखेज वारदात सामने आई हैं। मामला बलरामपुर के गेनसारी गांव का हैं जहां 22 वर्षीय दलित युवती बी.कॉम दूसरे वर्ष की छात्रा थी और मंगलवार को अपने एडमिशन के लिए कॉलेज गई थी। पीड़िता के परिवार के मुताबिक, घर लौटते समय उसका अपहरण कर लिया गया और कम से कम दो लोगों ने उसका गैंगरेप किया।
गंभीर हालत में घर पहुंची थी पीड़िता
स्थानीय मीडिया का कहना है कि आरोपियों ने रेप करने के बाद युवती का पैर और हड्डी तोड़ थी और गंभीर हालत में एक रिक्शे में युवती को घर भेज दिया। हालांकि पुलिस ने इस खंडन किया है। घर पहुंचने के बाद परिवार तुरंत पीड़िता को अस्पताल ले गया जहां उसकी मौत हो गई। परिवार ने यह भी आरोप लगाया है कि युवती के साथ बलात्कार करने से पहले उसे नशा दिया गया था। पीड़िता की मां के अनुसार, जब वह घर वापस आई तो वह बोलने में असमर्थ थी और केवल इतना कह रही थी, 'मैं बहुत दर्द में हूं, मैं जिंदा नहीं बच पाऊंगी।'
दो आरोपी अरेस्ट
वहीं बलरामपुर पुलिस ने इस संबंध में बयान जारी करते हुए कहा है, ' पुलिस के मुताबिक मृतका के भाई द्वारा नामजाद किए गए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है ,हाथ पैर व कमर तोड़ने वाली बात सही नहीं है। अभियोग की विवेचना का अति शीघ्र निस्तारण कर दोषियों को शीघ्र सजा दिलवाने हेतु फास्ट ट्रैक कोर्ट में ट्रायल करवाने के लिए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसकी पुष्टि नहीं हुई है। पीड़िता हाथ में ग्लूकोज ड्रिप के साथ रिक्शा में बैठकर काम करके घर लौटी थी। उसके परिवार वाले उसे अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। नामजद आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। आगे की जांच जारी है।'
सपा ने सरकार पर साधा निशाना
इस घटना के बाद योगी सरकार एक बार फिर विपक्ष के निशाने पर है। समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'हाथरस के बाद अब बलरामपुर में भी एक बेटी के साथ सामूहिक बलात्कार और उत्पीड़न का घृणित अपराध हुआ है व घायलावस्था में पीड़िता की मृत्यु हो गयी है. श्रद्धांजलि! भाजपा सरकार बलरामपुर में हाथरस जैसी लापरवाही व लीपापोती न करे और अपराधियों पर तत्काल कार्रवाई करे।'