मथुरा में संचालित बच्चा चोर गिरोह से एक बच्चा खरीदने के लिए 1.80 लाख रुपये देने के आरोप में फिरोजाबाद की एक भाजपा पार्षद विनीता अग्रवाल और उनके पति कृष्ण मुरारी अग्रवाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, पुलिस ने चौंकाने वाले रैकेट का खुलासा तब किया जब मथुरा के एक दंपति ने शिकायत दर्ज कराई कि उनके बच्चे को मथुरा रेलवे स्टेशन से किसी ने चुरा लिया है, जब वे 24 अगस्त की तड़के सो रहे थे।
पुलिस ने बाद में हाथरस से बच्चे को चुराने वाले आरोपी को ट्रेस कर लिया। बाद की जांच में पुलिस ने एक अस्पताल के मालिक, कई नर्सों और गिरोह के अन्य सदस्यों से जुड़े एक संगठित रैकेट का खुलासा किया, जिन्होंने बच्चों को उठा लिया और उन्हें पैसे कमाने के लिए निःसंतान जोड़ों को बेच दिया।
संडे देर रात देर मथुरा एसओजी और पुलिस टीम ने छापा मारकर बच्चे को बरामद कर लिया। इसके बाद पार्षद और उसके पति को पुलिस टीम साथ ले गई पार्षद और उनके पति को लेकर तमाम बातें सामने आ रही हैं।
पार्षद पति का अपना कोई बच्चा नहीं है पार्षद की ओर से हाथरस की नर्स के माध्यम से बच्चा खरीदे जाने की बात कही जा रही है।पुलिस अब तक फिरोजाबाद से बीजेपी पार्षद और उनके पति समेत 8 लोगों को रैकेट में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार कर चुकी है।