लाइव टीवी

रक्षक ही भक्षक! दिल्ली पुलिस का ASI 50 लाख रुपये की चोरी के मामले में गिरफ्तार

Updated Oct 09, 2021 | 23:38 IST

Delhi Police's ASI arrest:दिल्ली पुलिस के एक सहायक उप-निरीक्षक को 50 लाख रुपये की चोरी के मामले में कथित संलिप्तता के आरोप में गुरूग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया है

Loading ...
दिल्ली पुलिस का ASI चोरी के मामले में गिरफ्तार (प्रतीकात्मक फोटो)

गुरुग्राम: गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखा की टीम ने दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ (स्पेशल सेल) के एक सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) को 50 लाख रुपये की चोरी के मामले में कथित संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया है।एएसआई विकास गुलिया को शनिवार को एक अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।चोरी इससे पहले अगस्त में गुरुग्राम के खेरकी दौला इलाके की एक कंपनी में हुई थी।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि 50 लाख रुपये में से 10 लाख रुपये चोरी में शामिल अपराधियों से गुलिया ने ले लिए थे।आरोप है कि अपराधी उन्हें जानते थे और गुलिया घटना की योजना बनाने में शामिल थे।घटना के सिलसिले में एक अक्टूबर को अपराध शाखा की टीम ने बजघेरा थाना क्षेत्र से तीन बदमाशों को दबोचा था।उनकी पहचान दारा सिंह, अमित और अभिनव उर्फ चुन्नू के रूप में हुई है।

पूछताछ में पता चला कि तीनों बदमाश गैंगस्टर विकास लगारपुरिया के गिरोह से जुड़े हैं।आरोपियों ने स्वीकार किया था कि उन्होंने 20 अगस्त की रात को खेरकी दौला इलाके में स्थित एक कंपनी से 50 लाख रुपये की चोरी की थी। एक पुलिस अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, गिरफ्तार किए गए अभियुक्त पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर हैं।