लाइव टीवी

लॉरेंस बिश्नोई का ऑडियो वायरल, मूसेवाला की हत्या के बाद शूटर ने किया था फोन

Updated Jul 22, 2022 | 14:41 IST

लॉरेंस बिश्नोई का ऑडियो वायरल हुआ है जिसमें एक शूटर उसे बताता है कि काम हो गया है यानी कि सिद्धू मूसेवाली का हत्या हो चुकी है।

Loading ...
सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में लॉरेंस बिश्नोई इस समय पंजाब पुलिस की कस्टडी में है
मुख्य बातें
  • जून के महीने में सिद्धू मूसेवाला की हुई थी हत्या
  • लॉरेंस बिश्नोई गैंग इस समय पुुलिस के शिकंजे में
  • अमृतसर में मुठभेड़ बिश्नोई गैंग के चार बदमाश मारे गये

सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर पुलिस को शक पहले से था। दिल्ली पुलिस ने तो बाकायदा इस संबंध में कड़ियों को जोड़ा और साफ किया कि बिश्वोई का गैंग पूरी तरह शामिल है। अब इस संबंध में एक और जानकारी सामने आई है जो लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ी है। बिश्नोई जब दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद था उस समय का ऑ़़डियो वायरल हुआ है जिसमें पता चलता है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद एक शूटर ने उसे फोन कर बताया कि काम हो गया है। यानी की मूसेवाला की हत्या कर दी गई है। हालांकि इस ऑडियो की पुष्टि TIMES NOW नवभारत नहीं करता है। 


ऑडियो से पता चलता है कि वारदात के तुरंत बाद एक शूटर लॉरेंस बिश्नोई को जानकारी देता है। शूटर जब जानकारी देता है तो आवाज साफ नहीं आती है। बिश्नोई पूछता है कि क्या कर दिया। इस सवाल के जवाब में शूटर कहता है मूसेवाला की हत्या कर दी। अगर ऑडियो सच है को बिश्नोई का पहला बयान गलत हो जाता है कि वो सिद्धू मूसेवाला केस के बारे में कुछ भी नहीं जानता।