- शख्स ने सोशल मीडिया पर अपने गांव को बताया 'मिनी पाकिस्तान'
- मध्य प्रदेश के रीवा जिले का है मामला, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
- पुलिस ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज किया केस
रीवा: मध्य प्रदेश के रीवा में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। अपने गांव को मिनी पाकिस्तान बताने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक हाल ही में विदेश से लौटा था। खबर के मुताबिक 32 साल के अबरार खान ने अपने फेसबुक अकाउंट पर अपने गांव की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि 'अमेरती - एक मिनी पाकिस्तान' जल्द ही इस पर विवाद हो गया और किसी ने इसकी शिकायत पुलिस से कर दी।
पोस्ट लाइक करने वालों की भी खैर नहीं
रीवा के सिविल लाइंस में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया। पुलिस पूछताछ में आरोपी अबरार खान ने बताया कि वो गल्फ (ओमान) में काम करता है और कुछ महीने पहले लॉकडाउन की वजह से घर आया हुआ था। पुलिस ने आरोपी अबरार खान के पासपोर्ट को भी जब्त कर लिया है और आरोपी के पोस्ट को लाइक करने वालों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।
इन धाराओं के तहत दर्ज हुआ केस
पुलिस अब अबरार खान की पूरी हिस्ट्री खंगाल रही है और उसके संबंध में पूरी जानकारी जुटा रही है। इतना ही पुलिस ने पासपोर्ट दफ्तर में उसके यात्रा से संबंधित दस्तावेजों को रद्द करने को कहा है। पुलिस के मुताबिक, अफसार खाने के खिलाफ भारतीय दंड संहित की धारा 153 तथा आईटी एक्ट 67 के तहत केस दर्ज किया गया है।