- डीजे फ्लोर पर डांस करते हुए तमंचे लहराते नजर आए लड़के
- 'तमंचे पे डिस्को' का VIDEO सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
मुजफ्फरपुर: शादी या खुशी के किसी अन्य मौके पर गोलियां चलाने का अजीबोगरीब रिवाज कोई नया नहीं है। शानो शौकत दिखाने के लिए कई बार कुछ लोग हथियार निकालकर फायरिंग करने लगते हैं और इनमें से आधे से ज्यादा नशे में सुध बुध गंवा चुके होते हैं। हाल ही में एक बार फिर एक ऐसा ही नजारा सामने आया जहां कुछ युवा शादी के मौके पर डांस करते हुए फायरिंग करते नजर आए।
खुशी के मौकों पर फायरिंग करने पर रोक होने के बावजूद कुछ बेकाबू युवा लड़के अचानक हवा में पिस्तौल लहराने लगते हैं और फायरिंग करते हैं। इस फायरिंग की वजह से मौके पर मौजूद लोग दहशत में आ जाते हैं। बात मुजफ्फरपुर के अहियापुर की है जहां एक घर में बारात आई हुई थी। डीजे फ्लोर पर डांस हो रहा था और तभी अचानक गाना बजा- 'तमंचे पे डिस्को'। फिर क्या था धांय- धांय फायरिंग की आवाज आने लगी, मानो ऐसा करने वाले लोग गाने के शब्दों को सार्थक बनाने की कोशिश कर रहे हों।
घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक लड़का नाचते- नाचते अचानक तमंचा निकालकर लहराने लगता है। उसे देखकर कुछ और लड़के तमंचा निकालते हैं और फायरिंग शुरु कर देते हैं। यहां आप इस घटना का वीडियो देख सकते हैं।
पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) राम नरेश पासवान ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'हम घटना का वीडियो देखेंगे और जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।'
गौरतलब है कि वक्त वक्त पर ऐसे कई मामले सामने आते रहे हैं जहां ऐसी बेकाबू और आक्रामक खुशी को मातम में बदलते हुए देर नहीं लगती। कई बार फायरिंग के दौरान लोगों की मौत की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।