लाइव टीवी

बिहार के रोहतास में 60 फीट लंबे स्टील पुल की चोरी, एसडीओ समेत 8 लोग गिरफ्तार

Theft of 60 feet long steel bridge in Rohtas, Bihar, 8 people including SDO arrested
Updated Apr 10, 2022 | 23:06 IST

बिहार के रोहतास जिले में चोरों ने 60 फीट लंबे स्टील पुल की चोरी कर ली। रोहतास जिले के एसपी ने इस मामले में एसडीओ अधिकारी समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया है।

Loading ...
Theft of 60 feet long steel bridge in Rohtas, Bihar, 8 people including SDO arrestedTheft of 60 feet long steel bridge in Rohtas, Bihar, 8 people including SDO arrested
तस्वीर साभार:&nbspANI
बिहार में पुल की चोरी
मुख्य बातें
  • एसडीओ की मिलीभगत से चोरों ने पुल को चुरा लिया।
  • जेसीबी भी बरामद की गई है।
  • जेसीबी और गैस-कटर जैसी मशीनों का उपयोग करके पुल को उखाड़ा गया।

बिहार के रोहतास जिले में चोरों ने 60 फीट लंबे परित्यक्त स्टील ब्रिज की चोरी कर ली। रोहतास एसपी ने कहा कि हमने पुल चोरी के मामले में जल संसाधन विभाग के एक एसडीओ अधिकारी समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। एसडीओ की मिलीभगत से चोरों ने पुल को चुरा लिया। हमने एक जेसीबी बरामद की है, करीब 247 किलोग्राम वजन के लोहे के चैनल और अन्य सामग्री चोरी की है।

सिंचाई विभाग के जूनियर इंजीनियर अरशद कमल शमशी ने कहा कि ग्रामीणों ने बताया कि कुछ लोगों ने मेकेनिकल डिपार्टमेंट के अधिकारी होने का नाटक करते हुए जेसीबी और गैस-कटर जैसी मशीनों का उपयोग करके पुल को उखाड़ दिया। हमने प्राथमिकी दर्ज कराई है।