लाइव टीवी

उज्जैन से कानपुर लाया जा रहा है विकास दुबे, लखनऊ से पत्नी ऋचा और बेटे को लिया हिरासत में 

Updated Jul 09, 2020 | 21:14 IST

गैंगस्टर विकास दुबे की गिरफ्तारी के बाद अब उसे मध्य प्रदेश पुलिस ने यूपी पुलिस को सौंप दिया है। वहीं लखनऊ से उसकी पत्नी तथा बेटे को हिरासत में ले लिया है।

Loading ...
कानपुर लाया जा रहा है विकास दुबे, पत्नी और बेटा हिरासत में
मुख्य बातें
  • विकास दुबे को उज्जैन से किया गया था उज्जैन के महाकाल मंदिर से गिरफ्तार
  • उज्जैन के एसपी ने कहा, बहुत शातिर अपराधी है विकास, पुलिस ने पारदर्शिता से की कार्रवाई
  • विकास दुबे की पत्नी ऋचा और बेटे को पुलिस ने लखनऊ से हिरासत में लिया

नई दिल्ली:  गैंगस्टर विकास दुबे को उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया गया है। अब खबर आ रही है कि यूपी एसटीएफ की एक टीम उसे उज्जैन से लेकर अब कानपुर के लिए रवाना हो चुकी है। वहीं लखनऊ के कृष्णानगर से विकास दुबे की पत्नी और बेटे को भी पुलिस ने हिरासत में लिया गया है। वहीं विकास दुबे के एक नौकर को भी हिरासत में लिए जाने की खबर सामने आ रही है। इससे पहले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विकास दुबे की कोर्ट में पेशी हुई जिसके बाद उसे यूपी पुलिस को सौंपा गया।

यूपी एसटीएफ को सौंपा

उज्जैन के एसपी मनोज कुमार सिंह ने विकास की गिरफ्तारी पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, 'यूपी के मोस्ट वॉन्टेंट को हमने गिरफ्तार किया और हमने उसे पकड़ने में कोई कोताही नहीं बरती। उसने फर्जी आईडी कार्ड दिखाया था और अपना नाम शुभम बताया। हमने यूपी एसटीएफ को ट्रांसफर किया। विकास को गिरफ्तार करने से पहले हमने कई बार यूपी पुलिस से संपर्क किया। विकास ने महाकाल के मंदिर में ढाई सौ रुपये का टिकट लिया था। उज्जैन में विकास के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। हमें सारे तथ्य यूपी पुलिस को उपलब्ध कराने हैं।'

8 घंटे तक हुई पूछताछ

एसपी मनोज कुमार सिंह ने आगे बताया, 'बहुत ही शातिर अपराधी है और उज्जैन पुलिस ने बहुत पारदर्शी तरीके से जांच की है। ये मामला फिलहाल जांच का विषय है, इसलिए हम हर बात की जानकारी को यूपी पुलिस के साथ साझा करेंगे। हमने विकास दुबे से आठ घंटे पूछताछ की है, हमारे साक्ष्य प्रभावित ना हो इसलिए मैं आपके सामने ये बाते रख रहा हूं।' 

सड़क मार्ग से लाया जाएगा यूपी

विकास दुबे को  सड़क मार्ग से उत्तर प्रदेश ले गया है। इससे पहले, मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि दुबे के साथ उसके दो साथियों बिट्टू और सुरेश को भी गिरफ्तार किया गया है और अब वह पुलिस की हिरासत में हैं। इससे पहले उज्जैन पुलिस को बधाई देते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा, 'जिनको लगता है कि (उज्जैन में) महाकाल की शरण में जाने से उनके पाप धूल जाएंगे उन्होंने महाकाल को जाना ही नहीं। हमारी सरकार किसी भी अपराधी को बख्शने वाली नहीं है...विकास दुबे की गिरफ़्तारी के लिए उज्जैन पुलिस को बधाई।'